साइबर अपराधियों से साठगांठ करने के मामले में हरियाणा पुलिस का SI बर्खास्त, जींद SP बोले- इसने वर्दी की गरिमा को ठेस पहुंचाई
हरियाणा के एक एसआई (सब इंस्पेक्ट) को आज यानी बुधवार को बर्खास्त कर दिया गया है। दरअसल एसआई पर पंचकूला में साइबर अपराधियों से साठगांठ रखने के मामले में सब इंस्पेक्टर को उसकी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। उस पर आरोप था कि वह गिरफ्तार किए गए साइबर आरोपियों से अवैध कॉल सेंटर को चलाने के लिए प्रोटेक्शन मनी लेता था। आरोपों के बाद जब जांच हुई तो SI दोषी पाया गया। बर्खास्तगी के समय आरोपी SI जींद में तैनात था। उसे पंचकूला पुलिस कमिश्नर शिबास कविराज की सिफारिश पर जींद के SP कुलदीप सिंह ने नौकरी से निकाला। उन्होंने कहा कि SI ने वर्दी की गरिमा को ठेस पहुंचाई। आरोपी की पहचान सतीश कुमार के रूप में हुई है।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now
