Haryana News: PM मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां तेज, CM नायब सैनी आज हिसार एयरपोर्ट का करेंगे दौरा

0

हिसार। महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट (Maharaja Agrasen Hisar Airport) से शुरू होने वाली पांच राज्यों की उड़ान और शंखनुमा नए टर्मिनल के उद्घाटन के लिए पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन की तैयारी तेज हो गई है। मंगलवार को तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंच रहे हैं। वह रैली स्थल का दौरा करने के साथ तैयारियों की जानकारी लेंगे।

सोमवार को रैली सुरक्षा, पार्किंग व अन्य इंतजाम को लेकर उपायुक्त अनीश यादव व पुलिस अधीक्षक शशांक सिंह सावन ने अधिकारियों के साथ दौरा किया। हिसार एयरपोर्ट पर 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंच रहे हैं। वह उड़ान को हरी झंडी दिखाने के साथ ही रैली को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 14 अप्रैल को हिसार एयरपोर्ट के दौरे को लेकर उपायुक्त अनीश यादव ने सोमवार को हवाई अड्डा परिसर में चल रही तैयारियों की समीक्षा की। प्रस्तावित नए टर्मिनल भवन के शिलान्यास तथा हवाई सेवाओं के शुभारंभ के संदर्भ में उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली।

उपायुक्त अनीश यादव ने हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उपायुक्त अनीश यादव ने सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था, वीवीआईपी मूवमेंट, आपातकालीन सेवाएं एवं मीडिया समन्वय जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं की गहन समीक्षा की।
उपायुक्त ने कहा कि यह कार्यक्रम जिले के लिए ऐतिहासिक होगा, जिससे न केवल क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि यह हरियाणा के विकास में बेहद अहम साबित होगा। उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद हो और सभी एंट्री/एग्जिट प्वाइंट्स पर पर्याप्त फोर्स की तैनाती की जाए।
उपायुक्त ने कहा कि पार्किंग एवं यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए ट्रैफिक प्लान को अंतिम रूप दिया जाए। कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, स्वास्थ्य सेवाएं, मोबाइल टायलेट्स एवं टेंट व्यवस्था को समय रहते पूरा किया जाए। हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष प्लान तैयार किया गया है, जिसमें राज्य व केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के समन्वय से कार्य किया जा रहा है।
इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतीक गहलोत, हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, बरवाला एसडीएम डॉ. वेदप्रकाश बैनीवाल, ओएसडी आयुक्त जगदीप सिंह, हांसी एसडीएम राजेश खोथ, नारनौंद एसडीएम मोहित मेहराणा आदि मौजूद थे।
प्रधानमंत्री की रैली में 15 जिलों के भाजपा पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता पहुंचेंगे। मैदान को देखते हुए अभी 20 हजार कुर्सी लगाने पर विचार किया जा रहा हैं। कार्यकर्ताओं की रैली स्थल पर एंट्री के लिए करीब 20 गेट बनाए जा रहे हैं ताकि लंबी लाइनें न लगे और कार्यकर्ता पहुंच जाएं।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *