Haryana news : 3 दिन से लापता चालक का शव मिला, गुस्साए लोगों ने भिवानी-महम रोड किया जाम

0

हरियाणा के भिवानी के गुजरानी गाँव के एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत को हत्या बताते हुए शव सड़क पर रखकर सैंकड़ों ग्रामीणों ने तीन घंटे भिवानी-महम हाइवे जाम रखा. अंत में ASP लोगेश द्वारा जल्द कार्रवाई के भरोसे पर ग्रामीणों ने जाम खोला.

गाँव गुजरानी निवासी 42 वर्षीय नरेश एक अपनी वेन में स्कूली बच्चों को लाने ले जाने का काम करता था. छुट्टी के दिन वो अपनी वेन भाड़े पर भी ले जाता था. बीते तीन दिन से नरेश अचानक ग़ायब हो गया. ना उसका कोई पता चला, ना उसकी वेन मिली. इसी दौरान देर शाम उसका शव जूई पंप हाउस के पास मिलाय उसकी गर्दन पर तेज़धार हथियार के निशान मिले. इसके बाद परिजनों ने नरेश की हत्या की आसंका जताई.

मृतक नरेश के शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजन नरेश के शव का अंतिम संस्कार करने की बजाय अपने गाँव के पास को लेकर पहुंचे और भिवानी महम हाईवे पर जाम लगा दिया. देखते ही देखते सैंकड़ों ग्रामीण भी धरने पर पहुंचे. उधर सदर थाना एसएचओ कुलदीप भी पुलिस बल के साथ मौक़े पर पहुँचे.

ग्रामीणों को समझाने और कार्यवाही का भरोसा दिलाया. लेकिन ग्रामीण एसपी के आने और ठोस आश्वासन देने पर अड़े रहे. गुजरानी गाँव के पूर्व सरपंच रविन्द्र ने कहा कि नरेश के ग़ायब होने की सूचना पुलिस को दी तो कोई कार्यवाही नहीं हुई. अब उसका शव मिला को गले पर तेज़धार हथियार के निशान हैं. उन्होंने कहा कि किसी ने नरेश का गला काट कर उसे नहर में फेंका है. जब तक एसपी या डीसी नहीं आते, वो जाम नहीं खोलेंगे और ज़रूरत पड़ी तो भिवानी शहर में जाम लगाएँगे. मामले बढ़ता देख ASP लोगेश कुमार जाम स्थल पर पहुँचे और ग्रामीण व परिजनों को इस मामले में गहनता से जाँच कर दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने क़रीब तीन बजे जाम खोला.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर