Haryana News: हरियाणा CM की पत्नी ने किया चुनाव प्रचार, नायब सैनी के लिए मांगे वोट

0

 

लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. इसी बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी ने करनाल में लोकसभा और विधानसभा से उप चुनाव के लिए प्रचार किया. उन्होंने ग्रामीणों से लोकसभा उम्मीदवार मनोहर लाल और नायब सिंह सैनी के लिए वोट करने को लेकर अपील की.

 

हरियाणा में राजनीतिक दलों द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी प्रचार तेज कर दिया गया है. वहीं अगर करनाल लोकसभा चुनाव की बात करे तो करनाल में चुनावी सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं.करनाल में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी लोगों के बीच पहुंची. यहां उन्होंने गांव काछवा और कलामपुरा में बीजेपी का चुनावी प्रचार किया और गांव-गाव शहर के अलग अलग कार्यक्रमों के माध्यम से बीजेपी के कार्य के बारे में जनता को बताया. इतना ही नहीं उन्होंने मनोहर लाल और नायब सिंह सैनी के लिए वोट भी मांगे.

 

भाजपा को जिताने कि की अपील

सुमन सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि लोकसभा चुनाव में आप लोगों को मोदी जी को वोट करना है. मोदी जी ने देश का मान बढ़ाया है. उन्होंने गरीब परिवार में पैदा हुए लोगों के लिए काफी कुछ किया है. नायब सिंह सैनी भी गरीब परिवार में पैदा हुए हैं, हमने भी वो दर्द तकलीफ देखी है, आप लोगों ने देखा है, लेकिन मोदी जी ने आपके दर्द को अपना समझा और आपके लिए काम किया है. सुमन सैनी ने आगे कहा कि नायब सैनी आपका अपना बेटा है. बीजेपी ने तो जनता के लिए कार्य किए हैं, मनोहर लाल जी ने पूरे हरियाणा का समान विकास किया है. पहले आपने मनोहर लाल जी को जिताया अब आपसे हाथ जोड़ कर बिनती है की आप मनोहर लाल और नायब सैनी जी को भारी बहुमत से वोट डालकर जिताएं

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *