Haryana News: मुख्यमंत्री मनोहर लाल की बड़ी घोषणा 1 जनवरी 2024 से बुढ़ापा पेंशन 3 हजार रुपये मासिक मिलेगी
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का सम्बोधन
गृह मंन्त्री आज का दिन कई मायनों से विशेष है
कल का दिन हमारे प्रदेश का 58 वां स्थापना दिवस था
26 ओकटुबर को हमने 9 वर्ष पूरे किए है
हमने अपने प्रदेश के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति जिनकी आय सबसे कम होती है ऐसे लोगो के लिए अनेक कार्यक्रम किये है
आज का सम्मेलन उसका प्रमाण है
आज हमें समय देने के लिए अमित शाह जी का धन्यवाद करता हूँ
अमित शाह ने जो ताना बाना बुना उससे दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी
गृह मंन्त्री रहते हुए भी अनेक बड़े फैसले लिए , प्रधानमंत्री मंन्त्री के साथ मिलकर धारा 370 और 35 ए को समाप्त करने का काम किया और पटेल जी की याद दिलवाई
सीएम ने कहा कि 2014 से पहले भाई भतीजावाद की सरकार थी भ्र्ष्टाचार की सरकार थी हमने उसको पलटा
आज भी वो उपमुख्यमंत्री के नाम पर जातियों का खेल खेल रहे है
सीएम ने कहा कि वो अपने हिसाब से जातियों के हिसाब से चलते होंगे
हमने दो जातियों में लोगों में अंतर किया है एक अमीर जाती एक गरीब जाती
सीएम ने कहा हमने बिचौलियों से लोगो को राहत दिलाई है
हमने हरियाणा एक हरियाणवी एक का नारा 9 साल पहले दिया था आज उसको साकार कर रहे है
सीएम ने कहा अंतोउदय मतलब गरीब का उदय
कांग्रेस ने सिर्फ एजेंडे दिए कभी 4 सूत्रीय कार्यक्रम कभी 20 सूत्रीय कार्यक्रम लोगो के साथ 420 कि उन्होंने
सीएम ने कहा वो लोगों को लूटते भी थे कूटते भी थे
सीएम ने कहा हरियाणा के 2 करोड़ लोग मेरा परिवार है