Haryana News: घर में घुसकर लुटेरों ने की शख्स की हत्या, कैश और सामान लेकर हुए फरार
यमुनानगर जिले के खारवन गांव में घर में सो रहे शख्स पर लुटेरों ने तेजधार हथियार से हमला कर व्यक्ति की हत्या कर दी. इसके साथ ही घर का सारा सामान और कैश लेकर फरार हो गए. इस हमले में छोटू जिसकी उम्र करीब 55 साल है. साल 2012 में उसकी पत्नी की भी मौत हो चुकी है. वह घर में अकेले रहते थे और ऑटो चलाकर गुजर-बसर कर रहे थे. जगाधरी सदर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए यमुनानगर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचा दिया है.
यमुनानगर में नहीं कम हो रही चोरी की वारदातें
यमुनानगर जिले में लूट और चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आलम यूं है कि अब लुटेरे घर में घुसकर हत्या जैसी वारदात को अंजाम देने से भी नहीं डर रहे हैं. ताजा मामला खारवन गांव का है, जहां 55 साल के छोटू की घर में घुसकर हत्या कर दी गई. रात को वह चारपाई पर सोया हुआ था. सुबह जब उसके भाई उसे जगाने के लिए आया तो देखा कि चारपाई के नीचे खून बह रहा है, जब उसके शरीर को सीधा किया तो देखा कि उसके शरीर में सांस नहीं थी. सिर पर तेजधार हथियार से हमला कर हत्या की गई है.
सुबह परिवार को लगा पता
मृतक छोटू के भाई सतपाल ने बताया कि रात में वो उससे मिलकर गया था और सुबह उसे इस हालत में पाया. उन्होंने यह भी बताया कि छोटू के घर में पहले भी कई दफा चोरी हो चुकी थी. साल 2012 में उसकी पत्नी की भी मौत हो चुकी है. उसकी कोई संतान नहीं थी और बीते कई वर्षों से वह ऑटो चला रहा था. परिवार के लोगों का भी यही मानना है कि छोटू की लूट के इरादा से हत्या की गई है.
CCTV के आधार पर पुलिस कर रही पता
इस घटना की सूचना परिवार के लोगों ने सदर थाना जगाधरी को दी, जिसके बाद सीआईए, फॉरेंसिक और यमुनानगर सदर थाने की टीमें मौके पर पहुंची. जांच अधिकारी परमिंदर ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि खारवन गांव में व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. इसके बाद हम मौके पर पहुंचे. हमारी शुरुआती जांच में इस लूट के बाद हत्या की बात सामने आई है. जांच अधिकारी ने बताया कि हम आसपास के CCTV के आधार पर जल्द हथियारों का पता लगाएंगे, लेकिन इस घटना से आसपास के लोगों में काफी डर है. ग्रामीणों का कहना है कि खारवन गांव में पहली बार घर में घुसकर किसी का मर्डर किया गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचा दिया है.
