‘हरियाणा कंगाली की राह पर…’, इनेलो नेता अभय चौटाला ने नायब सरकार पर उठाए सवाल; हुड्डा पर भी साधा निशाना

0
इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी है और प्रदेश कंगाली की राह पर है। अप्रैल 2024 से नवंबर 2024 तक हरियाणा की बीजेपी सरकार 18 हजार 700 करोड़ रुपये का कर्ज ले चुकी है।
उन्होंने कहा कि अब जनवरी से मार्च तक तीन माह के लिए 23 हजार 500 करोड़ रूपये का कर्ज लिया गया है। कुल मिलाकर 2024-25 के वित्तीय वर्ष में 42 हजार 200 करोड़ रूपये का कर्ज हरियाणा की जनता पर थोप दिया गया है।
अभय सिंह चौटाला ने मंगलवार को चंडीगढ़ में कहा कि बीजेपी सरकार आने वाले समय में हरियाणा की जनता पर टैक्स की ज्यादा मार मारेगी। पहले ही लोग भारी भरकम टैक्स से परेशान हैं। अब महंगाई इतनी अधिक बढ़ चुकी है कि आमदनी कम है और खर्चे बहुत ज्यादा हैं।

चौटाला ने कहा कि इनेलो के राज में सबसे कम कर्ज लिया गया और गांव तथा शहरों का विकास हुआ। साल 2005 तक हरियाणा पर कुल कर्ज 23 हजार करोड़ रूपये था। उसके बाद भूपेंद्र हुड्डा की कांग्रेस सरकार के 10 साल के शासन में यह कर्ज बढकर करीब 70 हजार करोड़ रुपये हो गया था, लेकिन तब विकास जीरो था।अभय चौटाला ने कहा कि अब बीजेपी को 10 साल शासन करते हो गए हैं और इन सालों में कर्ज बढकर लगभग चार लाख करोड़ रूपये हो गया है। 10 सालों में तीन लाख करोड़ रुपये से उपर कर्ज लिया और विकास के नाम पर एक ईंट भी कहीं नहीं लगी है।

 

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार पूरे चरम पर है और विकास के नाम पर जमकर सरकारी खजाने को लूटा जा रहा है। कर्ज और जीएसडीपी का अनुपात बेहद चिंताजनक है जो कि 40 प्रतिशत से भी अधिक हो गया है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *