‘हरियाणा कंगाली की राह पर…’, इनेलो नेता अभय चौटाला ने नायब सरकार पर उठाए सवाल; हुड्डा पर भी साधा निशाना

अभय सिंह चौटाला ने मंगलवार को चंडीगढ़ में कहा कि बीजेपी सरकार आने वाले समय में हरियाणा की जनता पर टैक्स की ज्यादा मार मारेगी। पहले ही लोग भारी भरकम टैक्स से परेशान हैं। अब महंगाई इतनी अधिक बढ़ चुकी है कि आमदनी कम है और खर्चे बहुत ज्यादा हैं।
चौटाला ने कहा कि इनेलो के राज में सबसे कम कर्ज लिया गया और गांव तथा शहरों का विकास हुआ। साल 2005 तक हरियाणा पर कुल कर्ज 23 हजार करोड़ रूपये था। उसके बाद भूपेंद्र हुड्डा की कांग्रेस सरकार के 10 साल के शासन में यह कर्ज बढकर करीब 70 हजार करोड़ रुपये हो गया था, लेकिन तब विकास जीरो था।अभय चौटाला ने कहा कि अब बीजेपी को 10 साल शासन करते हो गए हैं और इन सालों में कर्ज बढकर लगभग चार लाख करोड़ रूपये हो गया है। 10 सालों में तीन लाख करोड़ रुपये से उपर कर्ज लिया और विकास के नाम पर एक ईंट भी कहीं नहीं लगी है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार पूरे चरम पर है और विकास के नाम पर जमकर सरकारी खजाने को लूटा जा रहा है। कर्ज और जीएसडीपी का अनुपात बेहद चिंताजनक है जो कि 40 प्रतिशत से भी अधिक हो गया है।