हरियाणा खेल के क्षेत्र में अग्रणीय राज्य, प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं करवा रही है उपलब्ध: गौरव गौतम
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने सोमवार को युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग द्वारा इंद्रधनुष आडिटोरियम, सैक्टर-5 में आयोजित राज्यस्तरीय तीन दिवसीय युवा महोत्सव 2025 में मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की और कहा कि हरियाणा का डंका भारत में ही नही बल्कि दुनिया में बज रहा है। इससे पहले विकास एवं पंचायत मंत्री ने 3 दिवसीय राज्यस्तरीय युवा महोत्सव का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता मंत्री गौरव गौतम औरयुवा सशक्तिकरण और उद्यमिता विभाग के प्रधान सचिव राजीव रंजन भी उपस्थित थे। पंवार ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा हर क्षेत्र में अभूतपूर्व तरक्की कर रहा है। प्रदेश के युवा अपनी मेहनत और लग्न से हर क्षेत्र में प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।
इस दिशा में हरियाणा की बेटियां भी कम नही हैं, वे भी राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर हरियाणा की शान में चार चांद लगा रही है। उन्होने कहा कि आज भारत दुनिया का सबसे युवा देश है। यह हमारे लिए एक वरदान है। यह वह समय है जब देश का हर युवा, अपने सपनों को राष्ट्र निर्माण से जोड़कर आगे बढ़ सकता है। जिस तरह स्वतंत्रता संग्राम के समय युवाओं ने भारत की नियति को बदल दिया था, उसी तरह आज का युवा कौशल, नवाचार, तकनीक, खेल, कला और उद्यमिता के माध्यम से भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने में निर्णायक भूमिका निभा सकता है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथन के अनुरूप आज हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में शिक्षा, खेल, उद्यमिता, तकनीक, रक्षा, कृषि नवाचार समेत हर क्षेत्र में अपनी अलग छाप छोड़ रहा है।
उन्होने कहा कि केंद्र और हरियाणा की डबल इंजन सरकार ने युवाओं के समग्र विकास के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ की हैं। इनमें स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया, फिट इंडिया, खेलो इंडिया जैसी ये सभी पहल युवाओं को नए अवसर और मंच देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के माध्यम से लाखों युवाओं को आधुनिक कौशलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि, वे रोजगार-उन्मुख शिक्षा प्राप्त कर सकें और अपनी आजीविका को सशक्त बना सकें। उन्होंने कहा कि आपके सपने केवल आपके नहीं हैं। उनमें समाज की उम्मीदें हैं, माता-पिता का त्याग है और इस देश की आकांक्षाएं हैं। इसलिए सपनों को इतना बड़ा बनाइए कि उन्हें पूरा करते हुए आपका नाम ही नहीं, हरियाणा और भारत का नाम भी दुनिया में चमके, आपकी सफलता का आधार आपका चरित्र होना चाहिए। पंवार ने कहा कि ज्ञान और कौशल भी जरूरी हैं, लेकिन चरित्र वह नींव है, जिस पर आपका संपूर्ण जीवन खड़ा होता है। उन्होने युवाओं से अपनी उर्जा को लग्न व मेहनत से प्रदेश का नाम उंचा करने में लगाने की अपील की। इससे पूर्व, विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए स्टालों व प्रर्दशनी का अवलोकन किया और उनकी सराहना की। इस अवसर पंवार ने युवा संवाद नामक पुस्तक का भी विमोचन किया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए हरियाणा के खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता मंत्री गौरव गौतम ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे इस राज्य युवा महोत्सव में आप सबके बीच आकर खुद को अत्यंत भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। युवा महोत्सव एक सांस्कृतिक संगम है। यह महोत्सव महान संत, दार्शनिक और राष्ट्र जागरण के प्रणेता स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष में आयोजित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी कहते हैं कि युवाशक्ति असीम ऊर्जा का स्रोत है। यदि एक युवा दृढ़ निश्चय कर ले, तो इतिहास की धारा मोड़ सकता है। इसलिए उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए। उन्होंने हमेशा कहा है कि युवाओं की शक्ति असीम है, बस उसे सही दिशा देने की जरूरत है।
उन्होने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र का लक्ष्य रखा है। इस महोत्सव की थीम भी विकसित भारत विकसित युवा पर ही प्रासंगिक है। प्रधानमंत्री हमेशा युवाओं को इस विकास यात्रा का सबसे बड़ा आधार बताते हैं। वे कहते हैं कि आज का युवा केवल डिग्री नहीं, दिशा चाहता है, केवल अवसर नहीं, नेतृत्व चाहता है, केवल लक्ष्य नहीं, लक्ष्य तक पहुंचने का मार्ग भी खुद बनाना चाहता है। गौतम ने कहा कि हरियाणा खेलों में हमेशा अग्रणी रहा है और प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है। आधुनिक स्टेडियम, उच्च स्तर की कोचिंग, पोषण सहायता, छात्रवृत्तियां और प्रोत्साहन राशि ये सब हमारे युवाओं का आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। आज हरियाणा के खिलाड़ी देश के लिए सबसे अधिक मेडल लाते हैं। यह हमारे युवाओं की मेहनत और अनुशासन का प्रमाण है। यही जज्बा यदि हर क्षेत्र में उतर जाए, तो हरियाणा का नाम केवल भारत में ही नहीं, दुनिया के भी चमकेगा।
