हरियाणा: लाडो लक्ष्मी योजना के नाम पर ठगी, शातिरों ने गांव में लगाया कैंप, महिलाओं से वसूले रुपये
अशरफगढ़ गांव में वीरवार को लाडो लक्ष्मी योजना के नाम पर सुकन्या योजना के खाते खुलवाए जा रहे थे। गांव की महिलाओं से खाते खुलवाने के 200-200 रुपये वसूले गए। इसके बाद जैसे ही पोल खुली तो कुर्सी छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए। अशरफगढ़ गांव में बुधवार रात को मुनादी करवाई थी कि गुरुवार को चौपाल में लाडो लक्ष्मी योजना के आवेदन करने के लिए आएंगे इसलिए वीरवार को गांव की महिलाएं बाहर न जाएं। वह लाडो लक्ष्मी योजना के आवेदन करवा लें।
स्थानीय निवासी आशा ने बताया कि मैं लाडो लक्ष्मी योजना का आवेदन करवाने आई थी। उसके पति की मौत हो चुकी है और उसकी पांच छोटी-छोटी बेटियां हैं। मेरा आवेदन नहीं हो पाया। वहीं, स्थानीय निवासी उर्मिला ने बताया लाडो लक्ष्मी योजना के नाम पर महिलाओं को गुमराह किया जा रहा था। मैं आवेदन करवाने आई थी, लेकिन पता चला कि यहां तो कोई और ही योजना के आवेदन करवाए जा रहे थे।
डाक विभाग की सुकन्या योजना जरूर है, लेकिन लाडो लक्ष्मी योजना उनके विभाग की नहीं है। जो लोग महिलाओं के आवेदन करवा रहे थे, उनके विभाग से थे, या नहीं। इसकी जांच करवाई जाएगी।
