Haryana: ब्लैक स्पॉट्स के तत्काल सुधार की मांग, DGP ओपी सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार को लिखा पत्र

0

हरियाणा पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए राज्यभर में चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स (दुर्घटनाग्रस्त स्थल) के जल्द सुधार के लिए केंद्र और राज्य सरकार को पत्र लिखा है।

डीजीपी ने यह पत्र सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव  वी उमाशंकर, आईएएस तथा लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग, हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल, आईएएस को लिखा है।

गौरतलब हो कि हरियाणा में ब्लैक स्पॉट के गड़बड़ियों पर अमर उजाला ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था। डीजीपी ओपी सिंह ने पत्र में उल्लेख किया है कि हरियाणा पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किए गए विश्लेषण में राज्यभर में कई ऐसे ब्लैक स्पॉट्स की पहचान हुई है जहां कम समय में पांच या अधिक सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं। वर्ष 2019-20 से 2023-24 के बीच कुल 474 ब्लैक स्पॉट्स चिन्हित किए गए, जिनमें से अब तक 223 स्थलों का सुधार कार्य पूरा हो चुका है, जबकि 251 ब्लैक स्पॉट्स पर कार्य लंबित है।

उन्होंने कहा कि इन स्थानों पर सड़क सुधार, साइनेज लगाना, सर्विस रोड निर्माण, गति नियंत्रक उपाय और लाइट व्यवस्था में सुधार जैसी इंजीनियरिंग पहलों में देरी के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे अनावश्यक रूप से जनहानि हो रही है।

डीजीपी ने अपने पत्र में अनुरोध किया है कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय तथा पीडब्ल्यूडी (भवन एवं सड़कें) विभाग, हरियाणा अपने अधीन कार्यरत प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटिंग यूनिट्स और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करें ताकि सभी लंबित ब्लैक स्पॉट्स का जल्द और गुणवत्तापूर्ण सुधार किया जा सके। उन्होंने कहा कि इन स्थलों पर समयबद्ध इंजीनियरिंग सुधार न केवल सड़क सुरक्षा को बढ़ाएंगे बल्कि राज्य में सड़क मृत्यु दर को भी उल्लेखनीय रूप से घटाएंगे।

राज्य सरकार द्वारा सड़क हादसे के पीड़ितों के लिए डेढ़ लाख रुपये तक के कैशलेस और निःशुल्क उपचार की योजना लागू की गई है, जिससे दुर्घटना के तुरंत बाद घायल व्यक्तियों को समय पर चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित की जा सके। वर्ष 2020 से 2025 की अवधि में हरियाणा में कुल 413 ब्लैक स्पॉट्स विभिन्न वर्षों में चिन्हित किए गए हैं। इनमें से लगभग 183 ब्लैक स्पॉट्स लंबित हैं, जिन पर प्राथमिकता के आधार पर सुधार कार्य जारी है। प्रदेश में लंबित ब्लैक स्पॉट्स क्रमशः फरीदाबाद (28), गुरुग्राम (25), सोनीपत (21), पलवल (20), करनाल (20) और पानीपत (15) जिलों में स्थित  है जहाँ पर सुधार कार्य जारी है।

डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि हरियाणा पुलिस केवल कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि नागरिकों के जीवन की सुरक्षा के लिए भी प्रतिबद्ध है। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए पुलिस, प्रशासन और अभियंत्रण विभागों का संयुक्त प्रयास जरूरी है। हर जीवन अनमोल है, और हमारा लक्ष्य हर सड़क को सुरक्षित बनाना है। उन्होंने आगे कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर हरियाणा पुलिस की पहल प्रिवेंटिव पुलिसिंग की दिशा में एक और ठोस कदम है, जिसमें डेटा विश्लेषण, इंटर-डिपार्टमेंटल कोऑर्डिनेशन और तकनीकी सुधार के माध्यम से स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *