हरियाणा क्राइम: रोहतक प्रेम प्रसंग हत्या मामला – दो आरोपी जेल भेजे गए, हत्या कर शव को अस्पताल में फेंका था

पुलिस लाइन रोड स्थित एक निजी अस्पताल में 27 जुलाई को कैलाश कॉलोनी के सुमित उर्फ शुभम की हत्या के बाद शव फेंकने के मामले में पुलिस ने आरोपित कारौर निवासी साहिल उर्फ चीकू, झज्जर चुंगी निवासी रौनक को रिमांड पूरा होने के बाद अदालत में पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया
पुलिस की जांच में सामने आया था कि आरोपित साहिल को शक था कि मृतक सुमित उर्फ शुभम का उसकी पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग है। उसी रंजिश में आरोपित ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने दोस्त शुभम की हत्या की थी। मृतक शुभम और आरोपित साहिल पिछले काफी समय से दोस्त थे। उसी के चलते शुभम का आरोपित साहिल के घर तक आना जाना था।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now