Haryana CM : हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का बड़ा ऐलान; अब इन परिवारों को भी मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर इन दिनों जनता पर बड़े मेहरबान नजर आ रहे हैं। आएदिन बड़े-बड़े ऐलान कर रहे हैं। जहां इसी कड़ी में अब सीएम खट्टर ने एक और बड़ा ऐलान किया है।
सीएम खट्टर के ने जानकारी दी है कि, हरियाणा में अब 1 लाख 80 हजार से लेकर 3 लाख तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को भी ‘आयुष्मान भारत योजना’ का लाभ दिया जाएगा।
सीएम ने बताया कि, आगामी 15 अगस्त से इस योजना के तहत कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल खोल दिया जाएगा। लाभार्थी श्रेणी में आने वाले परिवार 1500 रुपए जमा कर लाभ उठा सकेंगे। ऑनलाइन पोर्टल पर उनका आयुष्मान योजना कार्ड बन जाएगा।
सीएम खट्टर ने बताया कि, अब तक हरियाणा में करीब 30 लाख परिवार ‘आयुष्मान भारत योजना’ का लाभ उठा रहे हैं। वहीं अब करीब 8 लाख और परिवार इस योजना से जुड़ जाएंगे।
मालूम रहे कि, साल 2018 में पीएम मोदी के नेत्रत्व में केंद्र सरकार ने आयुष्मान योजना लॉंच की थी। इस योजना का उद्देश्य देश के कम आय वाले परिवारों को किसी बीमारी के इलाज हेतु सहायता प्रदान करना है। ‘आयुष्मान भारत योजना’ के तहत प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रूपय तक हेल्थ कवर मिलता है। इस योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी देश भर में किसी भी सरकारी/निजी सूचीबद्ध अस्पतालों से आयुष्मान कार्ड के जरिये कैशलेस इलाज करा सकते हैं। हालांकि, इस योजना पर राज्य सरकार की मंजूरी और उसके फैसले भी लागू होते हैं।