हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने उपायुक्त संग समाधान शिविर में सुनीं जन शिकायतें, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश।

0

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी भारत भूषण भारती ने उपायुक्त मोनिका गुप्ता के साथ आज लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर में आई शिकायतों की समीक्षा की और शिकायतों का समाधान करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने रतेवाली गांव खंड रायपुर रानी के बन्सीलाल की गांव में जलभराव व पुल की शिकायत के मामलें में एसडीएम पंचकूला को अधिकारियों के साथ व शिकायतकर्ता को मौके पर बुलाकर मुआयना करने के निर्देश दिए व सबडिविजनल लेवल विजीलेंस कमेटी में मामले की जांच करने को कहा। उपायुक्त ने समाधान शिविर में जिला के 14 लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। समस्याओं में पानी निकासी, मुआवजा, निशानदेही, छात्रवृति, पेंशन, परिवार पहचान पत्र, 100 गज के प्लाट शामिल है। उपायुक्त ने कंडियाला गांव के सरपंच की आधी सडक नगर परिषद कालका द्वारा न बनाने को लेकर संज्ञान लेते हुए संयुक्त आयुक्त नगर निगम को मामलें की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *