रत्नावली समारोह का 28 को उद्घाटन करेंगे हरियाणा के मुख्यमंत्री, कुलपति प्रोफेसर ने समारोह की तैयारियों को लेकर ली बैठक

0

कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 28 से 31 अक्टूबर तक होने वाले रत्नावली हरियाणा दिवस राज्य स्तरीय समारोह का उद्घाटन हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे। यह जानकारी देते हुए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने बताया कि इस बार का समारोह बहुत खास होगा। समारोह में जहां हरियाणवी सांझी कला व हरियाणवी बोली को स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा वहीं सांस्कृतिक दृष्टि से प्रदेशभर के 3500 के करीब युवा कलाकार 6 मंचों पर चार दिन हरियाणवी लोक संस्कृति की धमाल मचाएंगे।

कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने समारोह के सफल आयोजन को लेकर बनी 14 कमेटियों के संयोजकों व अधिकारियों की शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण बैठक ली तथा सभी उचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी को स्पष्ट आदेश दिए कि इस बार का रत्नावली समारोह सबसे खास होना चाहिए क्योंकि जहां हरियाणवी लोक संस्कृति का मंचन होगा वहीं हरियाणवी व्यंजनों को परोसने के साथ-साथ आत्मनिर्भर भारत की झलक भी प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाई देगी। यह समारोह युवाओं को स्वावलंबी बनाने की ओर एक सार्थक कदम उठा रहा है।

इस अवसर पर कुवि कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पाल, चीफ वॉर्डन प्रो. जसबीर ढांडा तथा महिला चीफ वॉर्डन प्रो. कुसुमलता, युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक प्रो. विवेक चावला, डिप्टी प्रॉक्टर प्रो. महाबीर रंगा, लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया, उपनिदेशक डॉ. जिम्मी शर्मा, एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ. आनन्द कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

14 कमेटियों के संयोजक व सदस्य संभालेंगे व्यवस्था

रत्नावली समारोह के सफल आयोजन के लिए चार दिनों तक 14 कमेटियों के संयोजक व 78 सदस्य व्यवस्था संभालेंगे। पंजीकरण व यातायात कमेटी के संयोजक डॉ. आनन्द कुमार होंगे उनके साथ डॉ. रश्मि चौधरी, डॉ. सुमन बाला, डॉ. मोनिका, डॉ. सुरजीत कुमार सहित एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर सदस्य होंगे। अनुशासन कमेटी के संयोजक डॉ. अनिल कुमार होंगे उनके साथ खेल विभाग के निदेशक, शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष, आईटीटीआर व आईआईएचएस के प्रिंसिपल, मुख्य सुरक्षा अधिकारी, प्रो. परमेश कुमार, डॉ. जितेन्द्र कुमार, डॉ. विवेक गौड़ सदस्य के रूप में व्यवस्था संभालेंगे। वहीं बैठने की व्यवस्था के लिए बनी कमेटी में संयोजक डॉ. संजीव अग्रवाल, सदस्य के रूप में डॉ. अजय अग्रवाल, डॉ. जितेन्द्र भारद्वाज, डॉ. सोहन लाल सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं।

स्वागत कमेटी के संयोजक केयू डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. राकेश कुमार के साथ विश्वविद्यालय डीन, प्रोक्टर, निदेशक, प्राचार्य व एसोसिएशन के प्रधान शामिल होंगे। कार्यक्रम एवं मंच संचालन व्यवस्था कमेटी के संयोजक डॉ. अशोक शर्मा होंगे व उनके साथ डॉ. आबिद अली, डॉ. संगीता सैनी, डॉ. वंदना शर्मा, डॉ. रामचंद्र, डॉ. विजयश्री सदस्य के रूप में व्यवस्था देखेंगे। साज-सज्जा कमेटी के कन्वीनर ललित कला विभाग के अध्यक्ष डॉ. गुरचरण सिंह व गृह विज्ञान विभाग के अध्यक्ष, डॉ. जया दरोंदे, डॉ. मोनिका गुप्ता, डॉ. विजय कुमार व होर्टिकल्चर विभाग के अधिकारी व्यवस्था देखेंगे। होस्पिटेलिटी की व्यवस्था टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट के अध्यक्ष कंवीनर के रूप में तथा सदस्य के रूप में गृह विज्ञान विभाग के अध्यक्ष, डॉ. विवेक गौड़ सहित अधिकारी शामिल हैं।

मीडिया मैनेजमेंट कमेटी के कंवीनर की जिम्मेवारी लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया देखेंगे, उनके साथ आईएमसीएंडसीटी, डीवाईसीए के निदेशक, डीवाईसी व लोक सम्पर्क विभाग की उपनिदेशक, डॉ. आबिद अली, डॉ. प्रदीप राय, डॉ. अभिनव, डॉ. सुशील टाया सदस्य के रूप में कार्य करेंगे। प्रदर्शनी कमेटी में ललित कला विभाग, डीवाईसीए सहित डॉ. कुलदीप आर्य व्यवस्था देखेंगे। वहीं

परिवेश कमेटी में डॉ. पवन कुमार कंवीनर, डॉ. राकेश बानी, डॉ. अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी सदस्य होंगे। लाइव स्ट्रीमिंग कमेटी की व्यवस्था आईटी सैल, निदेशक डीवाईसीए, लोक सम्पर्क विभाग की उपनिदेशक बतौर सदस्य व्यवस्था देखेंगे। वहीं बैनर डिजाइनिंग में संयोजक डॉ. आनन्द जायसवाल व डॉ. पवन कुमार सदस्य के रूप में शामिल है। बोर्डिंग व लोजिंग कमेटी के संयोजकों में चीफ वॉर्डन पुरुष एवं महिला सहित सदस्यों में खेल विभाग के निदेशक, डिप्टी चीफ वॉर्डन पुरुष व महिला, डॉ. रमेश कुमार, डॉ. कुलदीप सिंह, डॉ. धर्मवीर, डॉ. परवेश कुमार, डिप्टी सीएसओ सहित सभी वॉर्डन शामिल है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर