Haryana Budget Session Live: प्रदेश के बजट पर होगी चर्चा, आमने-सामने होंगे CM नायब सैनी और भूपेंद्र हुड्डा

आज (19 मार्च) को हरियाणा बजट सत्र का 8वां दिन है। विधानसभा में पहले प्रश्नकाल की शुरूआत हो गई है। इस दौरान सभी विधायक सरकार से सवाल पूछ रहे हैं। इससे पहले बीते सोमवार (17 मार्च) को सीएम नायब सैनी ने सदन में हरियाणा का बजट पेश किया था, जिसको लेकर आज और कल दो दिनों तक विधानसभा में चर्चा की जाएगी। आज की कार्यवाही में प्रश्नकाल के बाद बजट पर चर्चा शुरू होगी, जिसमें विपक्ष के विधायक सरकार से बजट को लेकर तीखे सवालों का जवाब मांगेंगे।
सदन में कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने कहा कि उनके विधानसभा में 10 गांवों के लिए साल 2019 में 4 करोड़ रुपए खर्च करके पाइपलाइन लगाई गई थी। लेकिन अगले ही साल 2020 में पाइपलाइन फट गई। उन्होंने कहा कि तब से लेकर वहां के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसको लेकर मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि इस मामले पर सख्ती से जांच की जाएगी। साथ ही उन्होंने विधायक से लिखित में शिकायत देने को कहा है।
बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान बीजेपी विधायक मूलचंद शर्मा ने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि बल्लभगढ़ की शामलात जमीन में कब्जा है। उन्होंने बताया कि इसमें कुंदन कॉलोनी की 8 एकड़ जमीन में से एक एकड़ पर कब्जा है। उन्होंने सवाल किया कि इस तरह से सरकार की जमीनों पर कब्जे क्यों हो रहे हैं। इसका जवाब में मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर सरकार की ओर से कार्रवाई की जा रही है।
विधानसभा में विपक्ष को ओर से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा कमान संभालते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, सीएम नायब सैनी विपक्ष के सवालों के जवाब दे रहे हैं। बता दें कि कांग्रेस इस बार बिना नेता प्रतिपक्ष के ही सदन में हिस्सा ले रही है। जिसके चलते भूपेंद्र हुड्डा ने मोर्चा संभाला हुआ है। 19 और 20 मार्च को बजट पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद 28 मार्च को विधायी कामकाज करने के साथ ही बजट सत्र की समाप्ति होगी।