Haryana Budget Session 5th Day: विपक्षों के सवाल का जवाब देंगे CM नायब सैनी, पिछले तीन दिनों में इन मुद्दों पर हुआ हंगामा

0

Haryana Budget Session 2025: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के 5वें दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। इसमें सबसे पहले प्रश्नकाल होगा, जिसमें प्रदेश के विधायक अपने विधानसभा क्षेत्रों से जुड़े मुद्दों पर सरकार से सवाल पूछेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में उठे सवालों का जवाब देंगे। इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर वोटिंग होगी।

 

 

बता दें कि गुरुवार को सदन का कार्यवाही के बाद होली के अवसर पर 14 मार्च से 16 मार्च तक सदन को स्थगित कर दिया जाएगा। वहीं, 17 मार्च यानी सोमवार को सीएम नायब सैनी बतौर वित्त मंत्री अपना पहला बजट पेश करेंगे।

पिछले तीन दिनों में हुआ जमकर हंगामा

विधानसभा में बजट सत्र के दौरान पिछले तीन दिनों से हंगामा हो रहा है। बीते बुधवार को सदन में नौकरी की पर्ची से लेकर परीक्षाओं में नकल, अटैची कांड खिलाड़ियों की डाइट को लेकर हंगामा हुआ। सदन में बीजेपी विधायक रामकुमार गौतम ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि उनके खट्टर की सरकार में प्रदेश में लोगों को मेरिट के आधार पर नौकरियां मिलीं। विधायक ने तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने भी भूपेंद्र हुड्‌डा को पर्ची दे रखी है।

 

 

इस पर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने पलटवार करते हुए कहा कि गौतम अपनी सरकार के अटैची कांड को भूल गए, जो हरियाणा लोक सेवा आयोग में हुआ था। इसके अलावा कांग्रेस विधायक मामन खान ने बोर्ड एग्जाम को लेकर सवाल करते हुए कहा मेवात में स्कूली शिक्षा का बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि मेवात के स्कूलों में साढ़े चार हजार टीचर्स की कमी है, लेकिन सरकार इसको दूर नहीं करती है। इसके चलते छात्र मजबूरी में नकल करते हैं।

विनेश फोगाट ने उठाया खिलाड़ियों की डाइट का मुद्दा

वहीं, कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने खिलाड़ियों की डाइट को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार दावा कर रही है कि उन्होंने 10 साल में खिलाड़ियों को 500 करोड़ रुपए से अधिक दिए हैं, लेकिन ये आंकड़े गलत हैं। साथ ही विधायक ने दावा किया कि 20 साल पहले खिलाड़ियों को डाइट के लिए 1500 रुपए मिलते थे। उन्होंने कहा कि आज के समय मंहगाई इतनी ज्यादा बढ़ने के बाद भी खिलाड़ियों को पहले की तरह ही 1500 रुपए ही मिलते हैं।

 

 

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को सदन में बीजेपी विधायक और मंत्री आपस में भिड़ गए थे, जिसमें जलेबी से लेकर गोबर खाने जैसी बयानबाजी की गई थी। इसको लेकर भी सदन में हंगामा हुआ था, जिसके बाद स्पीकर कल्याण ने सभी को शांत कराया था।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *