हरियाणा BJP के 27 नए जिलाध्यक्षों की घोषणा, 4 महिलाओं को भी मिली जगह, देखिए लिस्ट – HARYANA BJP NEW DISTRICT PRESIDENTS

हरियाणा में बीजेपी ने 27 नए जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की है. प्रदेश के 22 जिलों के अलावा संगठन के अनुसार पांच अतिरिक्त जिलों के भी अध्यक्ष बनाए गए हैं. इन पांच जिलों में हांसी, गोहाना, डबवाली, गुरुग्राम महानगर और बल्लभगढ़ शामिल है.
बीजेपी की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक पंचकूला से अजय मित्तल को जिलाध्यक्ष बनाया गया है. अंबाला से मंदीप राणा, यमुनानगर से राजेश सपरा, कुरुक्षेत्र से सरदार तेजेन्द्र गोल्डी को जिलाध्य्क्ष बनाया गया. वहीं, कैथल से ज्योति सैनी, करनाल से प्रवीण लाठर, पानीपत से दुष्यंत भट्ट और सोनीपत से अशोक भारद्वाज जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं. इसके अलावा गोहाना से बिजेन्द्र महिला, जींद से तेजेन्द्र ढुल, रोहतक से रणवीर ढाका, झज्जर से विकास बाल्मीकि को जिलाअध्यक्ष बनाया गया है.