Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव में पूर्व सैनिकों ने की टिकटों की मांग
हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान जहां विभिन्न पार्टियों के नेता मैदान में टिकटों की दावेदारी जता रहे हैं. इसी कड़ी में चरखी दादरी में पूर्व सैनिकों ने भी हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकटों की भागेदारी जताई है. कांग्रेस पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल रोहित चौधरी ने दावा किया कि लोकसभा की तर्ज पर पूर्व सैनिक हरियाणा विधानसभा चुनाव की फिजा बदलेंगे. कांग्रेस पार्टी में पूर्व सैनिकों द्वारा आधा दर्जन सीटों पर टिकट की मांग भी उठाई है.
दरअसल, कांग्रेस पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल रोहित चौधरी चरखी दादरी में पूर्व सैनिकों के सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पूर्व सैनिकों को एकजुट होकर भाजपा सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों की अनदेखी करने पर कांग्रेस के साथ आने का आह्वान किया. ओआरओपी और अग्नीवीर भर्ती को लेकर पूर्व सैनिकों में खासा रोष है. ऐसे में इस बार हरियाणा के करीब 25 फीसदी पूर्व सैनिक एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ पोल खोलने का अभियान चलाया जाएगा.