Haryana Assembly Election 2024: चुनावी तैयारियों में जुटी हरियाणा पुलिस ने बनाया चुनाव सेल, जानें किसे कौन सी जिम्मेदारी मिली
हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद पुलिस विभाग तैयारियों में जुट गया है. प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से विधानसभा चुनाव संपन्न करवाने के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा पुलिस मुख्यालय, सेक्टर-6, पंचकूला में चुनाव सेल स्थापित किया गया है. इस सेल के माध्यम से प्रदेश स्तर पर चुनाव का प्रबंधन किया जाएगा, ताकि लोग बिना किसी डर के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.
इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि चुनाव सेल द्वारा प्रदेश में कानून व्यवस्था सुचारू रखने के साथ साथ चुनाव संबंधी कई अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों पर निगरानी रखी जाएगी. इस सेल के ओवरऑल इंचार्ज अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था, संजय कुमार को बनाया गया है. वहीं सुपरविजन के लिए स्टेट पुलिस नोडल ऑफिसर के रूप में पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा सौरभ सिंह को तैनात किया गया है.