HARYANA सरकार का ऑपरेशन मेवात, सरकारी योजनाओं में युवाओं ने लगाया पलीता, 100 करोड़ के केसों में अब होगी रिकवरी

हरियाणा सरकार ने मेवात में एक विशेष ऑपरेशन चलाकर 14 गांव में ऐसे युवा पकड़े हैं जिन पर 100 करोड़ रुपए के केस मिले हैं।
इन युवाओं ने फ्रॉड तरीके से सरकारी योजनाओं के लाभ ले लिए हैं।
इसका खुलासा खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया है।
अब सरकार इस मामले में युवाओं से रिकवरी की तैयारी कर रही है।
हरियाणा में अब तक परिवार पहचान पत्र (PPP) के जरिए बदौलत 37 लाख फर्जी ट्रांजैक्शन मामले पकड़े जा चुके हैं।
करीब 150 योजनाओं में ये लोग गलत तरीके से योजनाओं का लाभ ले रहे थे।
दरअसल सीएम इन दिनों करनाल दौरे पर हैं, यहां उनसे पोर्टल को लेकर सवाल पूछा गया। इस पर मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस पोर्टल का विरोध कर रही है।
आज हरियाणा में 100 के करीब पोर्टल हैं। इन्ही पोर्टल के जरिए सरकार ने अब तक हजारों करोड़ रुपए बचा लिए हैं।
अपात्र सरकारी योजनाओं से बाहर हो चुके हैं और सही लोगों को ही इसका लाभ मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि मेवात के पुन्हाना में चलाया गया इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।