Haryana में सर्दियों की छुट्टियों का एलान, जानिए कब से कब तक बंद रहेंगे सभी school
उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी ने दस्तक दे दी है। सुबह और हसम को पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ जा रहा है। आसमान में कोहरे की चादर लिपटना शुरू हो गई है। सुबह-सुबह छात्र ठिठुरते हुए स्कूल जा रहे हैं। इसी बीच हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार के आदेश के अनुसार, एक जनवरी से 15 जनवरी तक प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी। 16 जनवरी से दोबारा से स्कूल खुलेंगे।
शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा कि राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूल एक जनवरी 2024 से 15 जनवरी 2024 तक शीतकालीन अवकाश के अंतर्गत बंद रखे जायेंगे। वहीं 16 जनवरी को स्कूल वापस खोले जाएंगे। आदेश में सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को कहा गया है कि वह सुनिश्चित करें कि इस दौरान सभी स्कूल बंद रहें।
हरियाणा सरकार ने बढ़ती सर्दी को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी, 2024 तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है।
इस दौरान सभी स्कूल बंद रहेंगे। pic.twitter.com/Jg3p93VH7E
— CMO Haryana (@cmohry) December 22, 2023