Haryana में फिलहाल मौसम रहेगा साफ, इस दिन से बदलेगा करवट, बारिश के आसार

हरियाणा में अब हल्की-हल्की ठंड की शुरुआत हो चुकी है.मौसम में बदलाव का असर सुबह और शाम के समय महसूस किया जा सकता है. फिलहाल मौसम विभाग के अनुसार किसी प्रकार की बारिश की संभावना अभी नहीं जताई गई है. वहीं आने वाले दिनों में लोगों को गर्मी से अब राहत मिलेगी. सुबह और शाम के समय के तापमान में लोगों को जरुर बदलाव देखने को मिलेगा.
मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा राज्य में आमतौर पर 8 अक्टूबर तक मौसम के शुष्क रहने का अनुमान लगाया गया है. इस दौरान राज्य में दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी लेकिन रात के समय में तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है. लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण राज्य में 9 व 10 अक्तूबर को बीच-बीच में आंशिक बदलाव होने और कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना बन रही है. लेकिन इसके बाद 11अक्टूबर से उत्तरपश्चिमी हवाएं फिर से चलने से रात के तापमान में गिरावट तथा मौसम शुष्क रहने की संभावना है.