HARYANA में प्रशासनिक फेरबदल; HCS योगेश कुमार को एक्साइज में बड़ी जिम्मेदारी
हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। एचसीएस आशुतोष राजन के छुट्टी पर जाने के चलते HCS योगेश कुमार को एक्साइज में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। योगेश के पास अब एडिशनल एक्साइज कमिश्नर और एक्साइज कलेक्टर का चार्ज अतिरिक्त तौर पर रहेगा। योगेश के पास उनके पुराने सभी चार्ज बने रहेंगे। इसके अलावा HCS संजय कुमार SDO कैथल को भी अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now