haryana : नूहं हिंसा मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मोनू मानेसर को लिया हिरासत में
हरियाणा स्थित नूंह में बीते दिनों हुए हिंसा के आरोपी मोनू मानेसर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बताया गया कि मानेसर को बोलेरो और क्रेटा में आए पुलिसकर्मियों ने हिरासत में लिया. मानेसर को उस वक्त हिरासत में लिया गया जब वो मार्केट से जा रहा था. मानेसर को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दावा है कि राजस्थान पुलिस भी हरियाणा पुलिस के संपर्क में है.
मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस के सीआईए स्टाफ ने पकड़ा. क्राइम इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी ने हिरासत में लिया. मोनू मानेसर के खिलाफ हरियाणा में भी केस दर्ज है. फरवरी 2023 के एक केस में भी मामला दर्ज है.
आपको बता दें कि हरियाणा के भिवानी जिले में 16 फरवरी को राजस्थान के रहने वाले लोगों की 2 जली लाशें मिली थी. पुलिस जांच में पता चला था कि वो लाशें राजस्थान के गोपालगढ़ घाटमिका गांव के रहने वाले जुनैद और नासिर की थी. पुलिस इंवेस्टिगेशन में सामने आया था कि हरियाणा के कुछ गौरक्षकों ने मिलकर जुनैद और नासिर को किडनैप किया था. बाद में उन दोनों के शव भिवानी के लोहारू में एक बोलेरो में मिले थे. इस मामले में कई गौरक्षकों के नाम सामने आए थे. जिसमें से एक नाम मोनू मानेसर का भी था. हालांकि मोनू मानेसर ने एक वीडियो जारी कर इस घटना में अपना हाथ होने से इंकार कर दिया था.