HARYANA : नूंह में 7 अगस्त को इतने घंटों के लिए हटाया जाएगा कर्फ्यू, DM ने दिया आदेश
चंडीगढ़: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद से ये जगह देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस बीच नूंह के डीएम ने आदेश जारी कर जानकारी दी है कि 7 अगस्त 2023 को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक जनता की आवाजाही के लिए नूंह में कर्फ्यू हटाया जाएगा। यानी जनता को केवल 4 घंटे के लिए कर्फ्यू से आजादी दी गई है।
डीएम ने आदेश में कहा है कि अगर कोई भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो वह इंडियन पीनल कोड की धारा 188 के तहत दोषी साबित होगा। इसके अलावा उस पर अन्य संबंधित धाराएं भी लगेंगी। नूंह के एसपी इस आदेश को लागू करना सुनिश्चित करेंगे।
डीएम के आदेश के मुताबिक, अपवाद वाले केसों और मेडिकल इमरजेंसी के मामलों में अगर एसडीएम संतुष्ट हैं तो किसी व्यक्ति विशेष को इस नियम में छूट दी जा सकती है।
हरियाणा के नूंह में दंगे के बाद खट्टर सरकार योगी मॉडल पर काम कर रही है। प्रशासन की ओर से आज चौथे दिन नूंह में बुलडोजर का एक्शन जारी रहा। इस दौरान उस होटल को भी ध्वस्त कर दिया गया जिसकी छत पर चढ़कर उपद्रवियों ने पथराव किया था। नूंह हिंसा के बाद एक्शन में आई सरकार उन सभी अवैध संपत्तियों का पता कर रही हैं जहां से पथराव की घटनाएं हुईं। दंगाइयों के खिलाफ जमकर एक्शन हो रहा है। एक-एक दंगाई की पहचान की जा रही है।
Haryana | Curfew in Nuh will be lifted for the movement of the public from 9 am to 1 pm (4 hours only) on 7th August 2023 – Nuh District Magistrate issues order. pic.twitter.com/fnjUNuJi5h
— ANI (@ANI) August 6, 2023