HARYANA: नूंह में पुलिस के संदेश का असर, ग्रामीणों ने 5 दंगाइयों को प्रशासन के हवाले किया

हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। जिले के पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजारनिया ने हाल ही में दोनों समुदायों के साथ बैठक की थी और दोषियों को पुलिस के हवाले करने की अपील की थी। अब इस अपील का असर भी सामने आना शुरू हो गया है। रविवार को ग्रामीणों ने हिंसा में शामिल 5 आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया है।
नूंह में हुई हिंसा के बाद पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजारनिया ने चेतावनी दी थी कि जो भी हिंसा में शामिल थे उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया जाए। वरना पुलिस अपने तरीके से कार्रवाई करेगा। उन्होंने बैठक में कहा था कि सभी को पता है दोषी कौन है। इनको कान पकड़ कर ले आओ। वरना पुलिस लाएगी तो अपने तरीके से लाएगी, और लाना उन्हें आता है।
पुलिस की अपील का असर है कि ग्रामीणों ने हिंसा में आरोपी जुबेर, सलमान, अंसार, रफीक और अबू बकर को पुलिस के हवाले कर दिया है। ग्रामीणों के इस कदम की चर्चा अब हर जगह हो रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इस कदम से सीख लेकर अन्य लोग भी हिंसा से जुड़े आरोपियों को पुलिस के हवाले करेंगे।