Haryana के नूंह में तनाव वाले हालात, आज फिर निकलेगी VHP की जलाभिषेक यात्रा, स्कूल-कॉलेज और बैंक बंद; धारा 144 लागू
हरियाणा के नूंह में ब्रज मंडल यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन और विश्व हिंदू परिषद आमने-सामने है। आज सावन का आखिरी सोमवार है इसे देखते हुए विश्व हिंदू परिषद ने नूंह में जलाभिषेक यात्रा का ऐलान किया है। वहीं पुलिस प्रशासन ने कानून व्यवस्था का हवाला देकर यात्रा की इजाजत देने से साफ मना कर दिया है लेकिन वीएचपी शोभा यात्रा निकलने पर अड़ी हुई है। वीएचपी ने आज सुबह 11 बजे ब्रजमंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया है। वीएचपी के ऐलान को देखते हुए पूरे नूंह में धारा 144 लगा दी गई है। जिले में 30 पैरा मिलिट्री फोर्स की कंपनी तैनात की गई है, चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान दिख रहे हैं।
नूंह में इंटरनेट सेवा बंद है। प्रशासन ने आज स्कूल-कॉलेज बंद रखने का फैसला किया है। वहीं नल्हड़ महादेव मंदिर के आसपास पुलिस ने 2 किलोमीटर एरिया में बैरिकेड लगा दी। किसी भी गाड़ी को बैरिकेड के आगे जाने की इजाजत नहीं है। वीएचपी के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार खुद यात्रा में शामिल होने के लिए नूंह पहुंच रहे हैं लेकिन प्रशासन ने पूरे नूंह में धारा 144 लगा दी है। किसी भी बाहरी को नूंह में एंट्री की इजाजत नहीं है।
नूंह जिले की सारी सीमाएं सील है
नूंह को 8 थाना क्षेत्र में बांटा गया है
हर थाने पर 1 IPS अधिकारी तैनात
57 स्पेशल ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं
साथ स्कूल-कॉलेज, बैंक, बाजार, कोर्ट सब बंद हैं
आज रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं भी बंद हैं