HARYANA के इस IAS की बढ़ रहीं मुश्किलें; अब हाईकोर्ट ने भी दे दिया झटका

हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विजय दहिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, हरियाणा कौशल विकास निगम (HSDM) रिश्वत कांड में दहिया को हाईकोर्ट ने बड़ा झटका दे दिया है। आईएएस दहिया अपनी अग्रिम जमानत याचिका लेकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट पहुंचे थे। लेकिन हाईकोर्ट ने दहिया की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। बतादें कि, इससे पहले दहिया ने पंचकूला कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका लगाई थी। जहां पंचकूला कोर्ट ने भी दहिया की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद दहिया ने हाईकोर्ट का रुख किया था।
हरियाणा कौशल विकास निगम (HSDM) रिश्वत कांड को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने आईएएस दहिया के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दहिया पर आरोप है कि उन्होंने HSDM में बिल क्लियर करने की एवज में रिश्वत मांगी। बताते हैं कि, करनाल के एक शख्स ने ACB को रिश्वत मांगे जाने की शिकायत दी थी। शख्स ने बताया था कि वह स्किल डेवलपमेंट सेंटर चलाता है और इसी से संबंधित एक बिल पास कराने के नाम पर उससे रिश्वत मांगी जा रही है। शख्स ने ACB को बताया था कि, जब वह बिल पास कराने के लिए कौशल विकास मिशन (HSDM) में गया तो वहां मौजूद एक कर्मचारी ने उसे पूनम नाम की एक महिला के बारे में जानकारी दी और कहा कि पूनम उसका बिल पास करा देगी।
शख्स ने कॉन्टैक्ट किया तो….
इधर, शख्स ने जब पूनम से कॉन्टैक्ट किया तो उससे बिल पास कराने के नाम पर 5 लाख की रिश्वत मांगी गई। जिसके बाद शख्स ने ACB को पूरी बात बताई। ACB भी पूनम को रंगे हाथ पकड़ना चाहती है जिसके चलते ACB के कहने पर शख्स रिश्वत के तौर पर 5 लाख में 3 लाख रुपए देने पहुंचा। वहीं ACB ने पहले से ही ट्रैप लगा लिया। इसके बाद जैसे ही शख्स ने पूनम को पैसे दिए तो ACB ने पूनम को रंगे हाथ पकड़ लिया।
पूछताछ में पूनम ने लिया आईएएस का नाम
पूनम को गिरफ्त में लेने के बाद जब एसीबी की टीम ने पूछताछ शुरू की तो हरियाणा कौशल विकास मिशन (HSDM) में उच्च पद पर बैठे आईएएस अधिकारी विजय दहिया का नाम भी निकलकर सामने आया। जिसके बाद एसीबी ने अपनी रिपोर्ट में आईएएस को भी नामजद कर लिया।