Haryana Election 2024: हरियाणा में छोटी पार्टियां कांग्रेस के लिए खतरा? दीपेंद्र हुड्डा बोले- ‘JJP-INLD और गोपाल कांडा BJP के…’

0

हरियाणा में 5 अक्टूबर को होने वाली वोटिंग से पहले प्रचार-प्रसार तेज हो गया है. इसी बीच कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि हमें जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. हरियाणा में कांग्रेस पार्टी बड़े बहुमत के साथ सरकार बनाने की तरफ चल रही है. 3-4 सीटों को छोड़कर लगभग सभी सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी का मुकाबला है. लोग बीजेपी से त्रस्त हैं वे कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेंगे.

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने आगे कहा कि छोटी पार्टियां बीजेपी के इशारे पर काम कर रही हैं. चाहे उसमें जेजेपी हो या चाहे इनेलो और चाहे गोपाल कांडा की पार्टी हो, बीजेपी की तरफ से कई जगह ऐसे लोग छोड़े गए हैं जो लोगों के मन में भ्रम पैदा कर वोट काटने का काम करेंगे. लेकिन लोग इन वोट काटूओं की हैसियत को पहचान चुके हैं लोग ऐसे लोगों से भर्मित नहीं होंगे. इन सभी उम्मीदवारों का मुकाबला नोटा से होगा. असली मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. हरियाणा जय जवान, जय किसान, जय पहलवान और जय संविधान का प्रदेश है. लेकिन बीजेपी ने चारों पहलुओं पर आक्रमण कर दिया. बाबा साहेब के संविधान, जय जवान, जय किसान पर आक्रमण कर दिया. इसके अलावा पहलवान बेटियों के साथ क्या वो किसी को बताने की जरूरत नहीं है. हरियाणा फिर से ‘जय जवान, जय किसान,जय पहलवान,जय नौजवान’ का प्रदेश बनेगा.

वहीं दीपेंद्र सिंह हुड्डा से पूछा गया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा में जनसभा के दौरान यहां के जवानों, किसानों की तारीफ की और पहलवानों का भी जिक्र किया और कहा कि यहां से सबसे अधिक मेडल आते है क्या शाह का ये बयान उन लोगों तक पहुंचेगा और वे बीजेपी को वोट करेंगे या ये सिर्फ बयानबाजी है. इसपर हुड्डा ने कहा कि इन्होंने (बीजेपी) 10 साल क्या किया है ये लोग देख चुके हैं. इस सरकार ने हमारे किसानों का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. 750 किसानों की जान लेने वाली सरकार बनी. इस सरकार ने जवानों का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी चाहे फिर वो अग्निवीर योजना के माध्यम से हो. इस सरकार ने पहलवान का मान-सम्मान ध्वस्त करने का काम किया. संविधान को ध्वस्त करने का काम भी हरियाणा में हुआ. आज हर वर्ग इस सरकार से दुखी है.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर