हरियाणा चुनाव में बीजेपी की टेंशन बढ़ाने की तैयारी में किसान, कर दिया ये बड़ा ऐलान

0

हरियाणा विधानसभा चुनाव में किसान संगठन बीजेपी के सामने मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं. सोनीपत में संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक दल के किसान नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. 15 सितंबर को जींद के उचाना कलां किसानों ने महापंचायत बुलाई है.

किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बीजेपी सरकार को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी का जोरदार विरोध किया जाएगा. किसान संगठन किसी भी पार्टी के लिए वोटों की अपील नहीं करेंगे.

उन्होंने आगे कहा, ”हरियाणा से बीजेपी को साफ करने का काम करेंगे. किसान महापंचायत में देशभर से बड़े किसान नेता जुटेंगे. किसानों पर हुए लाठीचार्ज और किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों का बदला वोट की चोट से होगा.”

अभिमन्यु कोहाड़ ने पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के राजनीतिक शुरुआत को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ”देश के स्टार पहलवानो को नई शुरुआत पर बहुत बहुत बधाई. दोनों ने हमारे आंदोलन में जो सहयोग किया, उसे भुलाने वाले नहीं हैं. हम गैर राजनीतिक दल के नेता उनके लिए वोट की अपील नहीं करेंगे.”

इससे पहले अभिमन्यु कोहाड़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ”मन में एक सवाल है कि राजनीति में ऐसा क्या रस है जिसके सामने समाज का समर्थन, स्नेह व आशीर्वाद भी फीके पड़ जाते हैं? मन में यह सवाल काफी देर से चल रहा था, सोच रहा था कि लिखूं या न लिखूं, फिर सोचा कि मन में आई हुई बात बयां जरूर करनी चाहिए तो लिख ही दिया.

किसान नेता 5 सितंबर को भी एक पोस्ट लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा, ”किसान-मजदूर भाइयों, याद है या भूल गए? सोचा एक बार फिर याद दिला दें कि बीजेपी नेताओं ने किस तरह किसानों, मजदूरों व आंदोलनकारियों को अपमानित करने का कार्य किया था। विधानसभा चुनाव में इन तानाशाही व निरंकुश लोगों का ब्याज समेत हिसाब-किताब करना है.”

बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए एक ही फेज में मतदान होंगे, जबकि 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती की जाएगी.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *