हरियाणा विधानसभा Chunav से पहले JJP के बागी विधायक सुरजाखेड़ा पर बलात्कार का आरोप
हरियाणा में हाल में विधानसभा से इस्तीफा देने वाले जननायक जनता पार्टी (जजपा) के बागी विधायक राम निवास सुरजाखेड़ा पर एक महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जींद पुलिस ने विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सुरजाखेड़ा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि यह एक अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले उनके खिलाफ साजिश का हिस्सा है.
पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि उसने संबंधित कानूनी प्रावधानों के तहत बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि 28 वर्षीय महिला द्वारा लगाए गए आरोप 2021 की एक घटना से संबंधित हैं. महिला ने विधायक पर सरकारी नौकरी दिलाने का झूठा आश्वासन देकर उसका शोषण करने और बलात्कार करने का आरोप लगाया है. उसकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बुधवार को मामला दर्ज कर लिया है.