Haryana Elections 2024: हरियाणा में आज चुनावी रैली को संबोधित करेंगे PM MODI, बीजेपी ने 25 एकड़ में लगाया लगाया पंडाल
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा राज्य में काफी हलचल मची हुई है। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री एंव भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नरेंद्र मोदी सोनीपत के गोहाना में आज यानि बुधवार को चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए एसपीजी टीम ने एक दिन पहले ही यानि मंगलवार को पूरे क्षेत्र की जांच कर ली है। इस रैली में पीएम मोदी के अलावा भाजपा के कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे।
बता दें कि इस रैली के लिए पार्टी ने करीब 25 एकड़ की जमीन में पंडाल बनाया है जिसमें जनता के लिए 22 हजार से अधिक कुर्सियों का इंतजाम किया गया है। यही नहीं पंडाल के पास तीन हैलीपैड भी बनाए गए हैं। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा चुनाव के दौरान प्रदेश में अपना रंग जमाने आ रहे हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी की यह दूसरी रैली है, इससे पहले उनकी 14 सितंबर को हिसार और पलवल में प्रस्तावित हुई थी। वहीं आज की रैली में मोदी राज्य के तीन जिलों रोहतक, सोनीपत व पानीपत की 22 विधानसभा सीटों के लिए जनता को संबोधित करेंगे।