NIA Sonipat Raid: हरियाणा के सोनीपत में एनआईए की छापेमारी, वर्धमान सोसायटी से पंकज त्यागी को हिरासत में लिया
हरियाणा के सोनीपत में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार को छापेमारी की है। जांच एजेंसी ने वर्धमान सोसायटी में छापा मारकर पंकज त्यागी को हिरासत में लिया है और सेक्टर 27 के थाने में ले जाकर उनसे पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आज सुबह पांच बजे छापेमारी की है। कई घंटों चली छापेमारी में जांच एजेंसी ने पंकज त्यागी के घर से कुछ जरूरी दस्तावेज और मोबाइल फोन भी जब्त किए है। पंकज त्यागी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके खिलाफ सच बोलने की वजह से मामला दर्ज किया गया है। वहीं उन्होंने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।
कहा जा रहा है कि एनआईए ने यूएपीए (गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम) के तहत पंकज त्यागी के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह छापेमारी लखनऊ में दर्ज एक केस के संबंध में की गई है।
बताया जा रहा है कि पंकज त्यागी अधिवक्ता हैं। वह सोनीपत की वर्धमान सोसायटी में रहते हैं। उनके खिलाफ एसबीआई बैंक से जुड़ा कोई मामला है। जिसके चलते जांच एजेंसी ने यह छापेमारी की है। हालांकि, अभी पूरी तरह से कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है।