Haryana AAP Candidates List: हरियाणा चुनाव के लिए AAP ने जारी की उम्मीदवारों की छठी लिस्ट, कहां से किसे मिला टिकट?
आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 19 उम्मीदवारों के नाम हैं. इसमें कालका से ओपी गुर्जर, पंचकूला से प्रेम गर्ग, अंबाला सिटी से केतन शर्मा, मुलाना से गुरतेज सिंह, शाहबाद से आशा पठानियां और पानीपत सिटी से रितु अरोड़ा को टिकट दिया गया है.
इसके अलावा पेहोवा से गेहल सिंह संधू, गुहला से राकेश खानपुर, जींद से वजीर सिंह, नरवाना से अनिल रंगा, तोशाम से दलजीत सिंह, फतेहाबाद से कमल बैंसला, ऐलनाबाद से मनीष अरोड़ा, नलवा से उमेश शर्मा, लोहारु से गीता श्योराण, बाढ़ड़ा से राकेश चांदवास, चरखी दादरी से धनराज कुंडू, बवानीखेड़ा से धर्मवीर कुंगड़, कोसली से सीए हिम्मत यादव, फेतहाबाद एनआईटी से रवि डागर और बडखल से ओपी वर्मा को टिकट दिया गया है.
AAP Candidates List
https://x.com/AamAadmiParty/status/1833966155540636132?t=09ETZCYpUiRpSBzP_WiaVQ&s=19