‘खूबसूरत खुदा की दी हुई हमें ‘नियामत’ जन्मदिन मुबारक हो’, बेटी के पहले बर्थडे पर CM मान ने लुटाए प्यार; शेयर की तस्वीर

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की बेटी का आज पहला जन्मदिन है। जन्मदिन पर सीएम मान ने उन्हें ढेरों बधाई दी है। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर बेटी और पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर के साथ कई तस्वीरें भी साझा की है। उन्होंने प्यारी तस्वीर पोस्ट करते हुए खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है।
उन्होंने लिखा कि खूबसूरत खुदा की दी हुई हमें ‘नियामत’ जन्मदिन मुबारक हो। इस पोस्ट के बाद हजारों लोगों ने बेटी के पहले जन्मदिन पर खूब बधाई और आशीर्वाद दिया है। बता दें कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम नियामत रखा है। मुख्यमंत्री ने नियामत को पहले जन्मदिन पर आशीर्वाद के साथ बधाई दी है।
सीएम भगवंत मान ने जुलाई 2022 में पहली पत्नी से अलग होकर डॉ. गुरप्रीत कौर से शादी की थी। 28 मार्च 2024 को सीएम मान और उनकी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर को बेटी हुई थी।
उन्होंने बच्ची के नाम के बारे में कहा था कि उनकी पत्नी एक गाना सुन रही थी, जिसके बोल थे..नियामत रब दी दाद, खुदा दी बख्शीश… इसलिए, हमने बच्ची का नाम नियामत रखा, जिसका अर्थ ‘दैवीय आशीर्वाद’ है।