बीकेआई के दो आतंकियों से हैंड ग्रेनेड बरामद, एसबीएस नगर में शराब ठेके पर किया था बम ब्लास्ट
काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) जालंधर ने कुछ दिन पहले आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के दो गुर्गों रितिक नरोलिया और राजस्थान से एक किशोर को गिरफ्तार किया था। काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर ने कार्रवाई करते हुए उनसे एक 86पी हैंड ग्रेनेड बरामद किया। गिरफ्तार आरोपियों के खुलासे के बाद उनके सहयोगी विश्वजीत को कोलकाता से (जब वह मलेशिया भागने की कोशिश कर रहा था) और जैक्सन को नकोदर से गिरफ्तार किया गया, उनसे उक्त हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ।
सभी आरोपी कनाडा स्थित बीकेआई के सरगना जीशान अख्तर और अजय गिल के निर्देशों पर काम कर रहे थे। आरोपी विश्वजीत और जैक्सन ने इस साल जुलाई के आखिरी हफ्ते में अपने साथियों के जरिये ब्यास से दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए थे, जिनमें से एक ग्रेनेड को इस मॉड्यूल के अन्य सदस्यों ने 10 दिन पहले एसबीएस नगर में एक शराब की दुकान में विस्फोट कर दिया था।
एआईजी सीआई जालंधर नवजोत माहल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इन पांचों को राजस्थान के टोंक और जयपुर जिलों से पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि फॉलो-अप रिकवरी ऑपरेशन के दौरान आरोपी सोनू उर्फ काली ने पुलिस पार्टी पर गोली चलाने की कोशिश की, जिस पर आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और आरोपी के पैर में गोली लगी। घायल को तुरंत एसबीएस नगर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109, 324(5), 61(2) और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3, 4 और 5 के तहत थाना सिटी नवांशहर में एफआईआर दर्ज की गई है।
