गुस्साए कस्टमर ने Ola के शोरूम में लगा दी आग, ई-स्कूटर के बार-बार बिगड़ने से हो चुका था परेशान, Viral Video
कर्नाटक के कलबुर्गी में एक शख्स ने OLA के शोरूम में आग लगा दी। मोहम्मद नदीम नाम के इस शख्स ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसे अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए सही ग्राहक सेवा नहीं मिल रही थी। दरअसल, शख्स ने महीनेभर पहले ही 1.4 लाख रुपये का ई-स्कूटर खरीदा था। लेकिन एक-दो दिन बाद ही उसमें दिक्कतें आने लगी। वह कई बार शोरूम गया, लेकिन जब कुछ ठोस नहीं हुआ तो गुस्से में आकर उसने शोरूम को ही आग के हवाले कर दिया। इस घटना के वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल हो रहे हैं।
Viral Video
https://x.com/TOIBengaluru/status/1833787762325213538
बुधवार, 11 सितंबर को माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर @TOIBengaluru ने 2 वीडियो पोस्ट किए। उन्होंने कैप्शन में लिखा- गुस्साए Ola कस्टमर ने उत्तरी कर्नाटक के कलबुर्गी में स्थित इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम को आग के हवाले कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार, घटना 10 सितंबर की है। मोहम्मद नदीम अपनी नई बाइक से परेशान थे। बाइक में बार-बार खराबी आ रही थी। शोरूम वालों से कई बार शिकायत करने पर भी कोई मदद नहीं मिली। नदीम ने पुलिस को बताया, “शोरूम वाले ठीक से जवाब नहीं दे रहे थे।”