Gurugram Crime: हत्या का सनसनीखेज खुलासा, हत्थे चढ़े तीन हत्यारे; पूछताछ में खुले खौफनाक राज

हरियाणा के गुरुग्राम में बस स्टैंड के पास बने लोहे के फ्लाइओवर पर छह मार्च को 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत के मामले का पुलिस ने एक महीने बाद पर्दाफाश किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बीते दिनों हत्या का मामला दर्ज करते हुए शनिवार को तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। इन्होंने लूटपाट के लिए व्यक्ति से मारपीट की थी। इसमें उसकी मौत हो गई थी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि छह मार्च को ईआरवी-282 के माध्यम से पुलिस थाना सेक्टर 14 को बस स्टैंड के पास लोहे के फ्लाइओवर पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की जानकारी मिली थी। थाना पुलिस, सीन आफ क्राइम व पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। सात मार्च को एक व्यक्ति ने थाने में आकर मृतक की पहचान अपने बेटे उत्तर प्रदेश के फरूखाबाद के सौमवशी निवासी 40 वर्षीय जितेंद्र सिंह के रूप में की।
पिता शिवनाथ सिंह ने पुलिस को बताया था कि जितेंद्र करीब साढ़े तीन साल से शराब के नशे के कारण घर से आकर गुरुग्राम में घूमता-फिरता था। उन्होंने किसी पर भी शक नहीं जताया था। बेटे की मौत को स्वाभाविक बताया था। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया। करीब एक सप्ताह पहले चार अप्रैल को जितेंद्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें जितेंद्र के साथ मारपीट दर्शाई गई। इस पर थाना पुलिस ने हत्या की धाराओं में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू की।
पिता शिवनाथ सिंह ने पुलिस को बताया था कि जितेंद्र करीब साढ़े तीन साल से शराब के नशे के कारण घर से आकर गुरुग्राम में घूमता-फिरता था। उन्होंने किसी पर भी शक नहीं जताया था। बेटे की मौत को स्वाभाविक बताया था। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया। करीब एक सप्ताह पहले चार अप्रैल को जितेंद्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें जितेंद्र के साथ मारपीट दर्शाई गई। इस पर थाना पुलिस ने हत्या की धाराओं में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू की।
वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनकी पहचान उत्तर प्रदेश के कन्नौज निवासी अनुराग, बलिया निवासी मोहित मिश्रा व बिहार के मधुबनी निवासी विकास के रूप में की गई। पुलिस ने शुक्रवार रात अनुराग व मोहित को बस स्टैंड से पकड़ा। वहीं, इनसे पूछताछ के आधार पर रविवार को तीसरे आरोपित विकास को पकड़कर लाया गया।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि ये सभी आरोपी ऑटो, रिक्शा चलाते थे और रात के समय ये ऐसे व्यक्ति की तलाश करते थे जो अकेला घूम रहा हो या अकेला सो रहा हो। इस पर ये उससे उसका सामान चोरी कर ले जाते थे या छीन लेते थे। पता चला कि छह मार्च की रात जितेंद्र बस स्टैंड के पास बने लोहे के फ्लाइओवर पर सो रहा था। आरोपियों ने जितेंद्र का बैग चोरी करना चाहा, तभी उसकी आंख खुल गई।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि ये सभी आरोपी ऑटो, रिक्शा चलाते थे और रात के समय ये ऐसे व्यक्ति की तलाश करते थे जो अकेला घूम रहा हो या अकेला सो रहा हो। इस पर ये उससे उसका सामान चोरी कर ले जाते थे या छीन लेते थे। पता चला कि छह मार्च की रात जितेंद्र बस स्टैंड के पास बने लोहे के फ्लाइओवर पर सो रहा था। आरोपियों ने जितेंद्र का बैग चोरी करना चाहा, तभी उसकी आंख खुल गई।
वहीं, विरोध करने पर आरोपियों ने जितेंद्र के साथ मारपीट की और उसका सामना लेकर भाग गए। मारपीट के कारण ही उसकी मौत हो गई थी। आरोपियों के कब्जे से जितेंद्र का आधार कार्ड, बैग और वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई एक बेल्ट बरामद की गई
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now