लोकहित सेवा समिति द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस सेवा पखवाड़े के उपलक्ष्य में गुरकीरत प्रोमोटर एंड डेवलपर्स, लिवासा अस्पताल मोहाली तथा वेलकेयर पाथ लैब ढकोली के सहयोग से वार्ड 14 के पार्षद हरजीत सिंह मिंटा के फार्म हाउस कृष्णा एन्क्लेव ढकोली में एक विशाल जनरल हैल्थ चैकअप तथा यूरोलॉजी जाँच कैंप का आयोजन किया गया.
समिति की प्रवक्ता प्रोफेसर मीनाक्षी बंसल ने बताया है कि कैंप का उद्धघाटन जीरकपुर नगर परिषद् के पार्षद श्री हरजीत मिंटा ने किया, जबकि समाजसेवी एडवोकेट मुकेश गाँधी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर सम्पर्क प्रमुख बलवीर राजपूत, पंचकुला पार्षद सुशील गर्ग, पूर्व भाजपा मण्डल प्रधान आशीष गर्ग, शालीमार एन्क्लेव सोसायटी प्रधान डॉक्टर अजय यादव, गुरुनानक नगर प्रधान सतीश शर्मा तथा श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सेवा समिति से विनोद शर्मा विशेष अतिथि रहे. कैंप में 225 से अधिक महिलाओं एवं पुरुषों ने पहुंचकर अपने स्वास्थ्य जाँच परीक्षण करवाया. कैंप में सरदार गुरनाम सिंह की टीम द्वारा मुफ्त ब्लड प्रेशर, रैंडम ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल तथा यूरिक एसिड के टैस्ट किये गये. जनरल मेडिसिन के विशेषज्ञ डॉक्टर डिंपल कुमार द्वारा 80 रोगियों, यूरोलॉजी विशेषज्ञ डॉक्टर प्रवीण द्वारा 60 रोगियों, आंखों की विशेषज्ञ टेक्निशियन खुशबू द्वारा 65 रोगियों, कानों की ऑडियोलॉजीस्ट जसमीन औलख द्वारा 15 रोगियों की जाँच तथा 20 रोगियों की ई. सी. जी करने के अतिरिक्त शिव कुमार की देखरेख में 117 महिलाओं एवं पुरुषों के ब्लड सैंपल जाँच हेतु एकत्रित किये गये. स्वास्थ्य जाँच शिविर को कामयाब बनाने में अशोक जिंदल, गुरकीरत सैनी, मीनाक्षी बंसल, कुसुम शर्मा, विनोद शर्मा, बलवीर कुमार, सतीश भारद्वाज, पार्षद नेहा शर्मा, एच. पी सिंह, हरजीत मिंटा तथा मुकेश गाँधी का सराहनीय योगदान रहा.
