रावी नदी के उफान से गुरदासपुर बेहाल, भारत-पाक सीमा पर बना करतारपुर कॉरिडोर भी डूबा

पंजाब: रावी नदी का जलस्तर बढ़ने से गुरदासपुर जिले में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। जिले के भारत-पाक सीमा पर स्थित करतारपुर कॉरिडोर भी इसकी चपेट में आ गया है, जहां बाढ़ का पानी सीमा पर लगी कंटीली तारों को डुबो रहा है। अगर बारिश नहीं रुकी और जलस्तर बढ़ता रहा, तो कॉरिडोर के भी पानी में डूबने की आशंका है। सीमा की सुरक्षा के लिए बीएसएफ (BSF) के जवान डटे हुए हैं।
गुरदासपुर जिले में लगातार हो रही बारिश और रावी नदी के उफान से हालात गंभीर हो गए हैं। नदी का जलस्तर बढ़ने से डेरा बाबा नानक के पास धूसी बांध टूट गया है, जिससे बाढ़ का पानी आस-पास के कई गांवों में घुस गया है। इसकी वजह से लोगों के घरों में पानी भर गया है और उनकी खेती की जमीन पूरी तरह से जलमग्न हो चुकी है। डेरा बाबा नानक शहर में भी पानी घुसने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। लोग प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं।
पंजाब के विभिन्न हिस्सों में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से कपूरथला जिले में बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो गई है। जबकि फिरोजपुर में लोगों ने विशेष रूप से नदी क्षेत्रों के किनारे बसे गांवों को खाली करना शुरू कर दिया है। पौंग और भाखड़ा बांधों से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने और भारी बारिश होने के कारण सतलुज, ब्यास और रावी नदियों समेत बरसाती नदी-नालों का जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। लगातार बारिश और उफनती ब्यास नदी के कारण बड़े पैमाने पर कृषि भूमि जलमग्न हो जाने से कपूरथला जिले के कई गांवों में बाढ़ की स्थिति मंगलवार को और भी बिगड़ गई।
फिरोजपुर जिले में बारिश के कारण हरिके से हुसैनीवाला तक जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की आशंका पैदा हो गई। कालूवाला, टेंडी वाला, चांदीवाला, गट्टी राजो के, नवी गट्टी राजो के, बस्ती रहीम के और अन्य गांवों के कई लोगों ने अपना सामान सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना शुरू कर दिया है, जबकि कई लोगों ने इसे अपने घरों की छतों पर रख लिया है।