GST चोरी के मामले में परवाणु में अडानी विल्मर लिमिटेड के सी एंड एफ स्टोर में Exise विभाग का छापा

0

हिमाचल प्रदेश में अडानी ग्रुप के खिलाफ अब कार्रवाई होना शुरू हो गई है। जीएसटी चोरी के मामले में राज्य कर एवं कराधान विभाग के दक्षिण प्रवर्तन जोन की टीम ने अडानी के अडानी विल्मर लिमिटेड के सी एंड एफ स्टोर में छापा मारकर टैक्स चोरी का बड़ा मामला पकड़ा है।

विभाग की टीम द्वारा मौके पर रिकार्ड को खंगाला जा रहा है। मजेदार बात यह है कि इस कंपनी ने पिछले वर्ष हिमाचल प्रदेश में 135 करोड़ रुपए का कारोबार किया लेकिन जीएसटी का सारा टैक्स इनपुट टैक्स क्रैडिट में एडजस्ट कर दिया। हैरानी की बात है कि विभाग ने कंपनी को टैक्स रिफंड भी कर दिया जबकि नियमों के अनुसार करियाना व्यापार में जीएसटी का रिफंड नहीं होता।पूरे प्रदेश में खाद्य तेल, साबुन व खाद्य पदार्थों की आपूर्ति की जाती है या यूं कहें कि परवाणु से कंपनी द्वारा पूरे प्रदेश में करियाने का बिजनैस किया जा रहा था।

कंपनी द्वारा नागरिक खाद्य एवं आपूर्ति व पुलिस विभाग को करोड़ों रुपए की सेल की जा रही थी। विभाग की टीम ने बुधवार देर रात स्टोर में रेड कर स्टॉक का जायजा लिया। अडानी समूह के सीमैंट उद्योग के अलावा प्रदेश में 7 कंपनियां कारोबार कर रही हैं। विभाग के सूत्रों की मानें तो यह टैक्स गड़बड़ी का बड़ा मामला है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *