चंडीगढ़ में कॉन्सर्ट और लाइव शो की ग्राउंड बुकिंग होगी महंगी, अब 30 हजार नहीं 5 लाख देना होगा

शहर में 23 मार्च को यो यो हनी सिंह का कॉन्सर्ट होना है। इसके लिए अभी संपदा विभाग की ओर से ग्राउंड की बुकिंग नहीं की है। रेट बढ़ाने के कारण अभी उनके ग्राउंड की बुकिंग नहीं की गई है। संपदा विभाग के अनुसार इस समय सेक्टर-34 के प्रदर्शनी ग्राउंड की प्रति दिन की बुकिंग का रेट 30 हजार रुपये है, ऐसे में पांच लाख होने से 17 गुना चार्ज बढ़ जाएंगे।
प्रशासन ने अब तय किया हुआ है कि गायकों के शो अब सेक्टर-25 के रैली ग्राउंड में ही होंगे, ऐसे में अब इसकी बुकिंग रेट तय करने की भी जरूरत महसूस हुई। प्रशासन के अनुसार मशहूर गायकों के शो से आयोजक करोड़ों रुपये कमाते हैं जबकि ग्राउंड का रेट काफी नोमिनल है, ऐसे में प्रशासन को भी बुकिंग से राजस्व इकट्ठा होना चाहिए।
ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि गायक यो यो हनी सिंह का म्युजिकल शो चंडीगढ़ से पंचकूला शिफ्ट हो सकता है। शो के आयोजक पहले चंडीगढ़ में करवाने के लिए प्रशासन को संपर्क कर रहे थे लेकिन सेक्टर-25 के रैली ग्राउंड का रेट तय नहीं होने के कारण वह बुकिंग नहीं करवा रहे थे।
ऐसे में अब वह हाल फिलहाल में संपदा विभाग को संपर्क नहीं कर रहे हैं। जबकि हनी सिंह के शो को लेकर लोगों में काफी उत्साह है।
प्रशासन के अनुसार सिर्फ कामर्शियल इवेंट एवं शो के रेट बढ़ाए जाएंगे जबकि जो आम पब्लिक के कार्यक्रम होते हैं, उनके लिए बुकिंग का रेट नहीं बढ़ाया जाएगा। ऐसे में उन पर 30 हजार रुपये प्रति दिन के हिसाब से ही रेट चार्ज होगा। मालूम हो कि सेक्टर-34 ग्राउंड में नॉन कामर्शियल धार्मिक कार्यक्रम भी होते हैं।