जीएमआई गोल्फ चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने किए पुरस्कार वितरित

0

राज्यपाल ने गोल्फ प्रतियोगिता में शॉट लगाकर विजेता टीमों का किया उत्साहवर्धन

 

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दतात्रेय ने गोल्फ कोर्स क्लब पंचकूला में जीएमआई गोल्फ चैम्पियनशीप प्रतियोगिता के विजेताओं को पारितोषिक प्रदान किए।

 

राज्यपाल ने गोल्फ बाॅल का शाॅट लगाकर विजेता टीमों का उत्साहवर्धन किया। इसमें उद्योग, नौकरशाही, थिंक टैंक की प्रमुख हस्तियों सहित 110 खिलाड़ियोें ने भाग लिया। राज्यपाल ने कहा कि पंचकूला गोल्फ कोर्स की गौरवशाली विरासत को अद्वितीय गोल्फ प्रदर्शन के रूप में याद किया जाएगा और इन खेलों से आपसी मेलजोल के साथ गोल्फ खेलों को बढावा मिलेगा। एसीई गोल्फ दिल्ली द्वारा आयोजित गोल्फ चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में एनईटी पुरस्कार में योगेन्द्र शर्मा, डा. सुनील शर्मा, हरजोत सिंह, राजेन्द्र सिंह और पुनीत कपूर को पुरस्कार प्रदान किए।

 

प्रतियोगिता में रनर अप भावमित टाईगर, कर्ण कक्कड़, आईपीएस नोनिहाल सिंह, वीरेन्द्र शर्मा, जस्टिस अरूण मोंगा रहे। महिला प्रतिभागियों में नीलम गर्ग, शगन जैन को ग्रोस प्राइज प्रदान किए गए। इसी प्रकार टीम इवेंट पुरस्कार में अंगद कोहली और कैप्टन गगनदीप सिंह वालिया, दिलमिक लाम्बा और अनुज महाजन, शिव कुमार गुप्ता एवं आईएएस कुन्दन तथा अंकुश गर्ग व अमित सैनी विजेता रहे।

 

राज्यपाल की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान पंचकूला की उपायुक्त मोनिका गुप्ता, डीसीपी हिमाद्री कौशिक, एसडीएम गौरव चौहान, डीएसओ नील कमल, एचएसवीपी के जेसी मानव, जीएमआई इन्फ्रा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहित बंसल, अध्यक्ष प्रदीप बंसल, निदेशक कुणाल, आलम्पियन चैम्पियन एवं अर्जुन अवार्डी एमएस अंजुम मोदगिल, सहायक कोच इंडियन नेशनल शुटिंग टीम अंकुश भारद्वाज सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *