खुशखबरी! चंडीगढ़ समेत हरियाणा के इन शहरों से सीधे नोएडा एयरपोर्ट के लिए मिलेगी बस
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को चंडीगढ़ व हरियाणा के प्रमुख शहरों से कनेक्टिविटी के लिए बृहस्पतिवार को यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा. लि. (यापल) व हरियाणा रोडवेज के बीच अनुबंध पर हस्ताक्षर किया गया। एयरपोर्ट से यात्री सेवा शुरू होने पर हरियाणा रोडवेज यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए बस सेवा शुरू करेगा।
इसलिए एयरपोर्ट आने वाले विभिन्न राज्योंं के यात्रियों को परिवहन की सुविधा देने के लिए विभिन्न राज्यों के परिवहन निगम के साथ अनुबंध किया जा रहे हैं। विकासकर्ता कंपनी व हरियाणा रोडवेज के बीच परिवहन सेवा के लिए बृहस्पतिवार को अनुबंध किया गया।
इस मौके पर यापल के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने कहा कि परिवहन सेवा के लिए हरियाणा रोडवेज से अनुबंध यात्रियों को सुगम व आरामदेह यात्रा का अवसर प्रदान करेगा। प्रमुख शहरों के लिए सड़क परिवहन सेवा से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी।
ज्ञात हो कि यापल ने इससे पहले उत्तराखंड परिवहन निगम के साथ परिवहन सेवा के लिए अनुबंध किया था। इसके तहत उत्तराखंड परिवहन निगम हरिद्वार, देहरादून, ऋषिकेश, हल्द्वानी से नोएडा एयरपोर्ट के लिए बस सेवा प्रदान करेगा।
