Gold में करने वाले हैं इंवेस्टमेंट तो ये ताजा अपडेट जान लें, इतना हो गया है सस्ता
भारत में गोल्ड को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिलता है. लोग सोने के पीछे काफी दीवाने रहते हैं. भारत में गोल्ड और सिल्वर को काफी परंपराओं से भी जोड़ा जाता है. वहीं अब एक बार फिर से सोना और चांदी सस्ते हो गए हैं. सोने और चांदी की कीमतों में काफी गिरावट देखने को मिली है. सोनों में जहां 400 रुपये से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है तो वहीं चांदी में 600 रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है.
सोने के दाम
वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 430 रुपये गिर गया. इसके साथ ही सोने के दाम गिरकर 60,250 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गए. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,680 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.
चांदी की कीमत
इसके अलावा चांदी की कीमतों में भी भारी गिरावट देखने को मिली है. चांदी की कीमत 600 रुपये से ज्यादा गिर गए. इसके साथ ही एक किलो चांदी के दाम अब 74 हजार रुपये से कम हो चुके हैं. दिल्ली में चांदी की कीमत में 620 रुपये की गिरावट आई है. चांदी की कीमत 620 रुपये लुढ़ककर 73,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.