विदेश में रहते हुए गैंगस्टर ने NRI के घर पर करवाई फायरिंग, पुलिस ने दो आरोपितों को पकड़ा; कई हथियार जब्त

एसपी (आई) अजयराज सिंह ने बताया कि विस हलका पट्टी के गांव किरतोवाल निवासी एनआरआई ने थाना हरिके में शिकायत देते बताया कि रात के करीब आठ बजे दो लोगों ने उसके घर पर नौ राउंड गोलियां दागीं।
सीआईए स्टाफ की टीम के सहयोग से कस्बा हरिके पत्तन के गांव प्रिंगड़ी रोड पर नाकाबंदी दौरान दोनों आरोपितों को काबू कर लिया गया।
जिनकी पहचान गुरसाहिब सिंह उर्फ साबा निवासी गांव भाई लधू व हरप्रीत सिंह उर्फ गग्गी निवासी गांव सीतो नौ आबााद के तौर पर हुई। पूछताछ में उन्होंने बताया कि नौशहरा पन्नूआं निवासी गैंगस्टर गुरलाल सिंह उर्फ लाली के कहने पर फायरिंग की थी।लाली की एनआरआई के साथ पुरानी रंजिश बताई जाती है। एसपी ने बताया कि दोनों आरोपितों से एक नौ एमएम ग्लाक पिस्टल, एक 30 बोर पिस्टल, एक 32 बोर पिस्टल, 12 कारतूस व तीन मैग्जीन बरामद किए गए।
मंगलवार को दोनों को अदालत में पेश कर रिमांड लिया गया। आरोपितों से पूछताछ करने पर कई और अहम खुलासे होने की संभावना है।
वहीं, रविवार को विदेश में बैठकर पंजाब व अन्य राज्यों में आतंकी वारदातों को अंजाम दिलवा रहे लखबीर सिंह हरिके के पड़ोसी आढ़ती राम गोपाल को बाइक सवारों ने गोलियां मारकर घायल कर दिया। उनको गंभीर हालत में तरनतारन के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जम्मू-कश्मीर-राजस्थान राष्ट्रीय मार्ग स्थित कस्बा हरिके पत्तन निवासी आढ़ती राम गोपाल रविवार की सुबह अपने घर के साथ बनी आढ़त के बाहर बैठे थे। बाइक सवार दो लोग आए व गोलियां चलानी शुरु कर दीं। आरोपितों ने पिस्टल से चार गोलियां दागीं। आढ़ती राम गोपाल के कंधे पर एक गोली लगी।