पंजाब में गैंगवार की साजिश नाकाम, पुलिस ने 18 पिस्तौलों के साथ पांच लोग किए गिरफ्तार

पटियाला। पुलिस ने शुक्रवार को राज्य के तीन जिलों में अलग-अलग छापामारी कर 18 पिस्तौलों, भारी मात्रा में कारतूस के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
सभी अलग-अलग गैंग से संबंधित थे और वे दूसरे गैंग के लोगों को निशाना बनाने की फिराक में थे। पटियाला में पुलिस ने गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई से जुड़े तेजपाल मेहरा जोकि तीन अप्रैल 2024 में हुई गैंगवार में मारा गया था के दो करीबी साथियों को दस पिस्तौलों और 22 कारतूस समेत गिरफ्तार किया है।
इनकी पहचान राजपुरा रोड स्थित रोज कॉलोनी निवासी मानव और पटियाला के भारत नगर निवासी सचिन के रूप में हुई है। दोनों ने पूछताछ में बताया कि वे अमनदीप और पुनीत गोला गैंग के लोगों पर हमले की साजिश रच रहे थे।
इसी गैंग ने तेजपाल की हत्या की थी। इसी तरह मोगा में पुलिस ने बंबीहा गैंग के एक गुर्गे कोकरी कलां निवासी अर्शदीप सिंह को चार पिस्तौल व आठ कारतूस के साथ काबू किया।
आकाशदीप ने पूछताछ में बताया कि बरामद असलहा उसे अमृतसर जेल में बंद बंबीहा गैंग से जुड़े गैंगस्टर गांव दोसांझ निवासी धर्मेन्द्र सिंह ने मुहैया करवाए हैं।
गुरदासपुर में पुलिस ने थाना घुम्मन कलां की पुलिस ने अमृतसर निवासी बाबी को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से 32 बोर की पिस्टल और दो कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में बताया कि उसने पिस्टल ऋषभ उर्फ रिशु से ली थी, जिसके बाद पुलिस ने ऋषभ को गिरफ्तार कर तीन पिस्टल, छह मैगजीन और 50 कारतूस बरामद किए गए।