Bank Holiday Today: गणेश चतुर्थी के कारण इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक, चेक करें RBI की लिस्ट

0

आज 7 सितंबर को देशभर में गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है। ऐसे में आज गणपति फेस्टिवल के चलते देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। अगर आपने कोई बैंक का आज के लिए पेंडिंग रखा है बैंक विजिट करने से पहले एक बार ये जरूर चेक कर लें कि कहीं आपके शहर में भी तो बैंक बंद नहीं है।

बैंक की छुट्टियां रिजर्व बैंक हर महीने जारी करता है। RBI के मुताबिक, गणेश चतुर्थी पर पूरे भारत में छुट्टी नहीं होगी लेकिन तमाम जगहों पर बैंक बंद रहेंगे। RBI Bank Holidays Calendar के मुताबिक गणेश चतुर्थी के दिन मुंबई, नागपुर, पणजी, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, भुवनेश्वर, हैदराबाद (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना) में बैंक बंद रहेंगे। वहीं, देश के बाकी राज्यों में बैंकों में सामान्य रूप से कामकाज होगा।

सितंबर में कब-कब बंद रहेंगे बैंक

सितंबर के महीने में छुट्टियों की भरमार है। इस बार देश के तमाम हिस्सों में 10 या 12 दिन नहीं बल्कि 15 दिन बैंक बंद रहेंगे।

सितंबर में इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक

  • 7 सितंबर: गणेश चतुर्थी/सामवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)/वरसिद्धि विनायक व्रत/विनायकर चतुर्थी (गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, हैदराबाद – आंध्र प्रदेश, हैदराबाद – तेलंगाना, गोवा)
  • 8 सितंबर: रविवार
  • 14 सितंबर: कर्म पूजा/प्रथम ओणम (केरल, झारखंड)
  • 15 सितंबर: रविवार
  • 16 सितंबर: मिलाद-उन-नबी या ईद-ए मिलाद (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन) (बारा वफात) (गुजरात, मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तराखंड, हैदराबाद – आंध्र प्रदेश, हैदराबाद – तेलंगाना, मणिपुर, जम्मू, केरल, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड)
  • 17 सितंबर: इंद्रजात्रा/ईद-ए मिलाद (मिलाद-उन-नबी) (सिक्किम, छत्तीसगढ़)
  • 18 सितंबर: Pang-Lhabsol (असम)
  • 20 सितंबर: ईद-ए मिलाद-उल-नबी (जम्मू, श्रीनगर)
  • 21 सितंबर: श्री नारायण गुरु समाधि दिवस (केरल)
  • 22 सितंबर: रविवार
  • 23 सितंबर: महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन (जम्मू, श्रीनगर)
  • 28 सितंबर: चौथा शनिवार
  • 29 सितंबर: रविवार

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *