‘निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार मनमोहन सिंह का अपमान’, Rahul बोले- केंद्र ने पूर्व पीएम को नहीं दिया सम्मान

देश के पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह आज पंचतत्व में विलीन हो गए। पूर्व पीएम का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ निगम बोध घाट पर हुआ। अंतिम संस्कार को लेकर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियों ने केंद्र पर हमला बोला है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मनमोहन सिंह का जिस तरह अंतिम संस्कार हुआ, वो सिखों का अपमान है।राहुल ने कहा,
राहुल ने आगे कहा कि आज तक सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों की गरिमा का आदर करते हुए उनके अंतिम संस्कार अधिकृत समाधि स्थलों में किए गए ताकि हर व्यक्ति बिना किसी असुविधा के अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दे पाए।
उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह हमारे सर्वोच्च सम्मान और समाधि स्थल के हकदार हैं। सरकार को देश के इस महान पुत्र और उनकी गौरवशाली कौम के प्रति आदर दिखाना चाहिए था ।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now