मेट्रो स्टेशन से अपने घर सुरक्षित पहुंच सकेंगी महिलाएं, DMRC ने इन 12 स्टेशनों पर शुरू की ये खास सेवा

0

दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी हैं। दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने कनेक्टिविटी में सुधार के लिए 12 मेट्रो स्टेशनों पर बाइक-टैक्सी यात्री सेवा (Bike Taxi Service) शुरू कर दी है। अब यात्री मेट्रो से बाइक लेकर सीधा अपने घर पहुंच सकेंगे।

 

डीएमआरसी की मानें, तो ये बाइक टैक्सी सेवा दिल्ली मेट्रो के मोबाइल ऐप मोमेंटम 2.0 के जरिए बुक की जा सकेगी। इस एप पर यात्रियों के लिए दो बाइक टैक्सी विकल्प होंगे। दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन की इस सेवा की खास बात यह है कि महिलाओं को अलग से बाइक मिलेगी, जिसे She Ryds सर्विस के नाम से जाना जाएगा। महिलाओं के लिए जो बाइक मिलेगी, उस पर महिला ड्राइवर मिलेंगी। महिलाएं ही महिलाओं को उनके घर तक छोड़कर आएंगी। वहीं Rydr सर्विस सभी यात्रियों के लिए होगी।

 

अभी दिल्ली मेट्रो में केवल 12 मेट्रो स्टेशन पर की शुरुआत

 

दिल्ली मेट्रो की यह बाइक टैक्सी सेवा अभी केवल 12 मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध है। इन मेट्रो स्टेशन में द्वारका सेक्टर-21, द्वारका सेक्टर-10, द्वारका सेक्टर-14, द्वारका मोड़, जनकपुरी पश्चिम, उत्तम नगर पूर्व, राजौरी गार्डन, सुभाष नगर, कीर्ति नगर, करोल बाग, मिलेनियम सिटी केंद्र गुरूग्राम और पालम मेट्रो स्टेशन शामिल है। यह सेवा सुबह 8 बजे से शुरू होगी और रात 9 बजे तक चलेगी और मेट्रो स्टेशन के लगभग 3-5 किमी के दायरे में यात्री बाइक से अपने घर पहुंच सकेंगे। इन स्टेशनों से कुल 50 शेरिड्स और 150 राइडर्स संचालित होंगे।

 

एक महीने के भीतर 100 से ज्यादा मेट्रो स्टेशन को कवर करेगी डीएमआरसी

 

डीएमआरसी के मुख्य कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा कि अभी यह सेवा 12 स्टेशनों पर शुरू की गई है। एक महीने के अंदर इस सेवा को 100 से ज्यादा स्टेशनों पर शुरू किया जाएगा। इसके बाद बाकी स्टेशनों को अगले तीन महीनों में कवर कर लिया जाएगा। इस प्रकार डीएमआरसी के सभी 250 मेट्रो स्टेशनों पर अंतिम-मील कनेक्टिविटी को और मजबूत किया जाएगा।

 

कितना होगा बाइक टैक्स सर्विस का किराया

 

डीएमआरसी की मानें, तो यात्रियों से पहले दो किलोमीटर के लिए दस रुपये प्रति किलोमीटर चार्ज लिया जाएगा। इसके बाद आठ रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से लिए जाएंगे। यानी की अगर कोई मेट्रो स्टेशन से केवल दो किलोमीटर तक सफर करेगा, तो उसे 20 रूपये देने होंगे और अगर तीन किलोमीटर जाएगा तो उसे 28 रुपए देने पड़ेंगे और चार किलोमीटर जाता है तो उसे 36 रुपये चुकाने होंगे।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *